हनुमान जी की प्रेरणा...

हनुमान जी की प्रेरणा से महेश ने बनाई 109 पेंटिग्स में संपूर्ण रामायण

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। क्या संपूर्ण रामायण को तस्वीरों के जरिए बयां किया जा सकता है ? आप शायद सोच रहे होंगे कि ये संभव नहीं है। लेकिन दिल्ली के एक जाने-माने पेंटर महेश वैष्णव ने इस असंभव को संभव कर दिखाया है। जी हां महज़ 109 तस्वीरों में उन्होंने भगवान श्री राम के जन्म से लेकर उनके राज्याभिषेक एवं राम मंदिर में स्थापित होने तक की पूरी रामायण को तस्वीरों के जरिए बेहद खूबसूरती से उकेरा है। 

पेंटर महेश वैष्णव के मुताबिक यूं तो भगवान श्री राम एवं रामायण पर अब तक कई पेंटिंग्स बन चुकी है लेकिन उनका दावा है की संपूर्ण रामायण पर दुनिया में इस तरह की यह अनूठी पेंटिंग है जो अब तक किसी ने नहीं बनाई है। शायद यही वजह है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले और अब तक महेश वैष्णव की बनाई यह अनूठी पेंटिंग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

इस पेंटिंग को बनाने के पीछे भी बड़ी दिलचस्प कहानी है।महेश वैष्णव के मुताबिक एक दिन अचानक उन्हें एक स्वप्न आया, जिसमें उन्हें यह आभास हुआ कि हनुमान जी ने उन्हें आदेश दे रहे हैं कि आप मेरे प्रभु श्री राम की पेंटिंग क्यों नहीं बनाते? बस फिर क्या था महेश अगले दिन से ही इस पुनीत कार्य में जुट गए। क़रीब 7 महीने की अथक मेहनत के बाद आखिरकार 109 तस्वीरों वाली

महेश वैष्णव बताते हैं कि पिछले चार दशक से वो पेंटिंग करते आ रहे हैं। उन्होंने अब तक लगभग सभी देवी देवताओं की पेंटिंग्स बनाई है और इसके लिए उन्हें स्टेट अवार्ड से लेकर कई अन्य पुरस्कार भी मिल चुके हैं। लेकिन इस पेंटिंग को लेकर जितना आम लोगों से लेकर खास लोगों का उन्हें प्यार मिला उससे वो अभिभूत हैं। महेश वैष्णव ने बताया कि अब उनकी दिल्ली तमन्ना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ इस पेंटिंग का अवलोकन करें बल्कि इसे अयोध्या के भव्य राम मंदिर में स्थापित करवाएं।

Comments