श्रीराम दरबार...

श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम असोला में विराजे श्रीराम दरबार

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। आज पूरा देश श्रीराममय हो रहा है श्री श्री 1008 शनिधाम पीठाधीश्वर महमण्डलेश्ववर स्वामी परमहंस निजस्वरूपानंदपुरी जी महाराज दाती महाराज की प्रेरणा से दिल्ली के प्रसिद्ध श्री शनिधाम मंदिर असोला में आज श्रीराम दरबार का प्राण प्रतिष्ठा हुआ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वेदोक्त मंत्रो से पीछे कई दिनों से चल रहे अनुष्ठान का आज प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूर्ण हुआ इससे पूर्व भगवान श्री राघवेन्द्र सरकार सितामाता और लक्ष्मण भैया भक्त शिरोमणि श्री हनुमान का नाना प्रकार ओषधि व रत्न, पंचाम्रत, पंचगव्य, पंचपल्लव, सप्त धान्य, सप्त मृतिका, सप्त तिर्थजल महाभिषेक हुआ और गौरी गणेश, सर्वतोभद्र, चौसठ योगनी, क्षेत्रपाल, वास्तु, लिंग्तोभ्द्र, वरुणदेव और सप्तघ्र्त मात्रिका की विस्तृत पूजा आचार्या श्री प्रमोद पटेरिया व अतुल द्विवेदी द्वारा किया गया।

महाआरती का भी सुंदर आयोजन साथ रामनाम का संकीर्तन हुआ शनिधाम व असोला फतेहपुर बेरी के सैकड़ो सेवादारों ने उत्सकता से भाग लिया सुबह से साय तक भंडारे का आयोजन चल रहा है साथ ही साय काल में श्री शनिधाम परिसर को 11 हजार दीपो से सजाएं जायेगे और महाआरती की जाएगी इस अवसर पर के सी मीणा, समीरन दत्ता, स्वामी प्रज्ञानंदपुरी, ब्रह्मप्रकाश, राम, श्याम, विक्रम सिंह, सुरेन्द्र, रमेश राजपूत, पहलाद जी, अर्जुन, महेंद्र, सुनील, जीतू , दुलार आदि ने अपनी सेवा दी।

Comments