फेडरल बैंक...

फेडरल बैंक डीएचएल एक्सप्रेस के गो ग्रीन प्लान से जुड़ा, इससे घटेगा कार्बन का उत्सर्जन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। वित्तीय क्षेत्र की दिग्गज फेडरल बैंक ने डीएचएल एक्सप्रेस इंडिया के साथ पर्यावरणीय साझेदारी की है। दरअसल, निजी क्षेत्र के कर्जदाता ने डीएचएल के उन्नत “गो ग्रीन प्लस’ प्लान को सब्सक्राइब कर लिया है। यह प्लान दस्तावेजों को दुनिया भर से बुलाने और भेजने में होने वाला कार्बन का उत्सर्जन में खासी कमी लाएगा। बैंक ने बड़े गर्व के साथ यह जानकारी दी है।

बैंक के कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट व प्रमुख, ऑपरेशन जॉनसन के. जोस ने बताया कि हाल ही में डीएचएल के साथ हुए कांट्रेक्ट के सालाना नवीनीकरण के दौरान यह गो ग्रीन सर्विस को प्रस्तुत किया गया। यह सर्विस कार्बन का उत्सर्जन घटाने का एक अद्वितीय प्लान है जो बैंक की पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस की प्रतिबद्धताओं के अनुकूल है।उन्होंने बताया कि,कूरियर सेवा देने वाली कंपनी की ओर से होने वाले कार्बन उत्सर्जन की भरपाई के लिए टिकाऊ विमान ईंधन (एसएएफ) का उपयोग करता है। यह बैंक के स्कोप-3 उत्सर्जन का एक अहम घटक है।

2023 में फेडरल बैंक ने स्कोप-3 उत्सर्जन में 18,473 मीट्रिक टन कार्बन डाई ऑक्साइड रिपोर्ट की गई थी। “गो ग्रीन प्लस' प्लान एक रणनीतिक कदम है, जिसके तहत कूरियर, पार्सल्स और पोस्ट के जरिए होने वाले कार्बन उत्सर्जन पर ध्यान दिया जा रहा है।

Comments