गाँवों कि समस्या....

गाँवों कि समस्या को लेकर पालम 360 के प्रतिनिधिमण्डल ने डीडीए के वाईस चेयरमैन से कि मुलाक़ात 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। पालम 360 का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रधान चौ. सुरेन्द्र सोलंकी के नेतृत्व मैं आज डीडीए के वाईस चेयरमैन से मिला गाँव देहात कि समस्या रखी। चौ सोलंकी ने बताया कि आज हमने डीडीए के उपाध्यक्ष श्री सुभाषिस पांडा से मुलाक़ात कर अपनी माँग रखी कि गाँवों मैं डीडीए के सामुदायिक भवनों को गाँव वालो के सुपर्द्ध किया जाये ,गाँवो के प्राचीन मंदिरों के नाम  कम से कम 5 एकड़ ज़मीन कि जाये मेला ग्राउंड के नाम से , पालम गाँव मैं होलिका दहन कि जगह को स्थाई किया जाये ,मदनपुर डबास गाँव मैं जल्द से जल्द स्टेडियम बनाया जाये काम मैं तेज़ी लायी जाये,हर पाँच गाँव पर एक स्टेडियम बनाया जाये,ईसापुर गाँव मैं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल बनाया जाये,मास्टर प्लान 2041 जल्द लाए जाये लैंड पुलिंग और जीडीए पालिसी गाँव के सुझाव लेकर लायी जाये।

चौ सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया कि दिल्ली के गाँवों की ज़मीन कोडियो के भाव ली गई है गाँव मैं कोई सुविधा नहीं दी गई दिल्ली के गाँव स्लम बन चुके है शहरीकरण के नाम सिर्फ़ सीवर और पानी की लाइन डाली गई है जबकि बदले मैं ग्राम सभा की ज़मीन हड़प ली गई आज दिल्ली के गाँव मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है वाईस चेयरमैन पांडा जी आवासन दिया है की सभी मुद्दों पर जल्द कारवाई कि जायेगी। पार्टिनिधिमंडल मैं शामिल रहने वालों मैं चौ नरेश प्रधान लाडोसराय 96 ,चौ ख़ज़ान सिंह प्रधान ढांसा 12 ,राव त्रिभुवन प्रधान सुरेहडा17,प्रीतम डागर, ज़िले प्रधान ईसापुर, मास्टर जगबीर मदनपुर डबास एवं अशोक मैडनगढ़ी।

Comments