नेहरू युवा केंद्र...

स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। नेहरू युवा केंद्र, नई दिल्ली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद जी की 161वीं जन्म दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन नेहरू युवा केंद्र नई दिल्ली द्वारा श्रीमती इंदिरा गांधी छावनी परिषद् उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉक्टर लवेश जिंदल एवं श्रीमती हेमलता जी उपस्थित रहे जिन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।मंच का संचालन श्रीमती दीपिका जी द्वारा किया गया। इसके साथ ही श्री लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी माननीय राज्यसभा सांसद बच्चों के समक्ष वर्चुअल माध्यम से जुड़े और युवाओं को संबोधित किया। स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिन्हें सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी के माध्यम से उत्साह वर्जित किया गया। इसके साथ ही भाषण प्रतियोगिता की विजेता सुश्री भावना ने अपने विचार प्रस्तुत किया।

तत्पश्चात बच्चों को माय भारत बैजेस अतिथियों के द्वारा पहनाया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए जिला युवा अधिकारी श्रीमती निशा कुमारी जी ने बच्चों को संबोधित किया । साथ ही स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 27 वे राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी का युवाओं के नाम संबोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण युवाओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया । कार्यक्रम में श्रीमती जितेंद्र कौर लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक तथा श्री संतोष एमटीएस का भरपूर सहयोग रहा। विद्यालय की तरफ से सपना जी का विशेष सहयोग रहा।

Comments