यादव मंच...

'यादव मंच' के संस्थापक स्वर्गीय श्री जगदेव प्रसाद यादव जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

बंसी लाल, वरिष्ठ पत्रकार 

उत्तर प्रदेश। *यादव मंच* के संस्थापक स्वर्गीय श्री जगदेव प्रसाद यादव जी मूलत: उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल स्थित *संत कबीर नगर* के रहने वाले थे। आपका जन्म *11 जुलाई 1937* को तत्कालीन बस्ती व वर्तमान संत कबीर नगर के नाथ नगर स्थित अमिहा ग्राम में एक कृषक परिवार में हुआ था। लेकिन आपकी शिक्षा कानपुर में हुई। आप ने अपनी मेहनत और काबलियत के बल पर उच्च शिक्षा प्राप्त की l आगरा यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र (Sociology) मे पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, दूसरी पोजीशन के साथ प्राप्त की थी। पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आप ने कुछ समय हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (HAL)- कानपुर मे कार्य किया। इसके बाद आपने भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ज्वाईन किया जहां से सन् 1995 मे आप सेवानिवृत्त हुये।

परिवार मे चार बेटे और दो बेटियां हैं। बेटो के साथ- साथ उन्होंने बेटियों को भी उच्च और तकनीकी शिक्षा दिलाई। समाज के उत्थान मे मीडिया के महत्व को उन्होने समझा। उन्होने सेवानिवृत्त के बाद मीडिया प्रोडक्शन कंपनी *अमिहा प्रोडक्शन* की स्थापना की। जिसने काफी वर्षों तक टीवी कार्यक्रमों के प्रोडक्शन से लेकर टीवी चैनलों पर टीवी सीरियलों के प्रसारण का बड़ा कार्य किया। जिसका प्रभाव यह रहा कि उनके सभी बेटे और बेटियां ने मीडिया के क्षेत्र मे काम करते हुये बड़ा मुकाम हासिल किया। उनका परिवार यादव समाज का पहला परिवार होगा जिसके सभी लोग मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत हैं।

आप ने आजीवन गरीबो, दीन-दुखियोंं की मदद की। शिक्षा के माध्यम से उनकी जिंदगी बदलने का निरंतर प्रयास किया। गरीब बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने के साथ-साथ उनके रोजगार के लिये भी आप आजीवन कार्य करते रहे। आपका यादव समाज से विशेष लगाव रहा। यादव समाज को जागरूक करने एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिये *सन् 2007* में आपने *यादव मंच पत्रिका* की शुरूआत की। *यादव मंच* पत्रिका के विमोचन पर आपके बुलावे पर *भारतीय जनसंचार संस्थान (Indian Institute of Mass Communication)* के *निदेशक* रहे *डा. जे. एस. यादव* स्वयं उपस्थित हुये और पत्रिका के विमोचन के बाद, *यादव मंच पत्रिका* के प्रकाशन और सम्पादन में विशेष योगदान देते रहे।

 जिसके चलते जहां यादव समाज को जागरूक करने का कार्य किया, वहीं कठिन परिस्थितियों मे भी पत्रिका के माध्यम से यादव समाज की बात को, सत्ता सरकार तक पहुंचाने का कार्य भी किया गया। *यादव मंच* पत्रिका के कई अंक मील का पत्थर साबित हुये। मीडिया मे बदलती तकनीक के प्रभाव को ध्यान में रखते हुये, *सितंबर 2022* में आपने *यादव मंच* पत्रिका के डिजिटल चैनल *YadavManch.com* की शुरूआत करवाई। *18 सितंबर 2022* को लखनऊ के *होटल अमाडा* में *यादव मंच* द्वारा आयोजित *प्रथम यादव कांक्लेव* में *हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस रविन्द्र सिंह* जी ने *डिजिटल चैनल YadavManch.com* की शुरूआत की। जिसकी बहुत ही कम समय मे व्यूअरशिप लाखों में पहुंच गई।

*यादव समाज* के उत्थान, सामाजिक संगठनों की महत्ता आदि पर उनका विशेष जोर रहता था। इसीलिये उनकी कोशिश रहती थी कि वह *यादव समाज* , की हर सामाजिक गतिविधियों में भाग लें, लेकिन उम्र के कारण इसमें रूकावट आ रही थी। इसी बीच *09 अक्टूबर 2021* को उनकी *धर्म पत्नी श्रीमती कमलेश यादव* जी के निधन ने आपको काफी प्रभावित किया और आपकी सामाजिक गतिविधियों कम हो गईं। लेकिन यादव समाज के प्रति आपका चिंतन जारी रहा। यादव समाज के हित में सामाजिक संगठनों की उपयोगिता को ध्यान मे रखते हुये, आपने यादव मंच को एक नई भूमिका के लिये प्रेरित किया।

जिसका परिणाम यह रहा कि *28 अक्टूबर 2023* को *लखनऊ के गोमती होटल* में यादव समाज के वरिष्ठ समाज सेवियों के साथ चिंतन बैठक के पश्चात, आयोजित प्रेस-कांफ्रेंस में ये घोषणा की गई कि यादव मंच अब सामाजिक संगठन के रूप में कार्य करेगा। इसी के साथ यह संकल्प भी लिया गया कि एक वर्ष के अंदर यादव समाज का प्रदेशव्यापी ब्लाक-स्तरीय तैयार किया जायेगा। साथ ही यादव मंच का लखनऊ में अपना कार्यालय होगा। इसी क्रम मे आगामी *15 जनवरी* को *हजरतगंज-लखनऊ स्थित होटल फार्च्यून* में *यादव कांक्लेव 0.2* के आयोजन का निर्णय लिया गया। लेकिन *यादव कांक्लेव 0.2* की चल रही तैयारियों के बीच दिनांक *08 जनवरी को रात्रि 8 बजकर 35 मिनट* पर आप हम सबको अकेला छोड़ परलोक वासी हो गये। यादव समाज आपको हमेशा याद रखेगा..

Comments