वर्कफोर्स साल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने मनाया पांचवा स्थापना दिवस
कुलवंत कौर, संवाददाता
गुड़गांव। मैन पावर सप्लाई में अग्रणी कंपनी वर्कफोर्स साल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने गुड़गांव स्थित मुख्य कार्यालय में धूमधाम से केक काटकर अपना पांचवा स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी से लेकर कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान कंपनी ने बेहतर सेवा दिए जाने का संकल्प लेने के साथ भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वर्क फोर्स के निदेशक संदीप त्यगी ने कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा उदेश्य बेहतर सेवा के साथ नए युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदान करने की है। कंपनी नए साल में अपने वर्क फोर्स को 1000 प्लस करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी।मैनेजर नवीन कुमार ठाकुर ने कहा कि वर्क फोर्स के सफलत पांच वर्ष पूरा होने पर मुझे आज बड़ी खुशी हो रही है। इस दौरान हमने कई उतार चढ़ाव देखे लेकिन कंपनी के ऑनर के सपोर्ट और कर्मचारियों के सहयोग से आज हम छठे वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम आगे भी अपने क्लाइंट्स के अनुरुप मानव संसाधन उपलब्ध कराने के प्रति दृढसंकल्पित है।
बता दें, वर्क फोर्स साल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड देश की अग्रणी मैन पावर सप्लाई कंपनी है। कंपनी का मुख्य उदेश्य बाजार के अनुरुप मानव संसाधन तैयार करना और बेहतर सर्विस प्रदान करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी की शुरूआत की गई। आज कंपनी 700 प्लस कर्मचारियों के साथ कई कंपनियों और सोसायटी में सेवा प्रदान कर रही है। कंपनी का अगला लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं के लिए अवसर उपलब्ध कराने की है।
addComments
Post a Comment