दक्षिण दिल्ली...

दक्षिण दिल्ली के अम्बेडकर नगर विधान सभा में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आग्रह अनुसार गरीबों तक केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ पहॅुचाने हेतु आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में अम्बेडकर नगर विधान सभा स्थित बु़द्धा पाकर्, मदनगीर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय नगर विमानन मंत्री भारत सरकार ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया उपस्थित रहे।

इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने माननीय केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का स्वागत किया। उसके बाद श्री बिधूड़ी ने सैंकड़ो की संख्या में आए क्षेत्र के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वषर् 2014 में केन्द्र में सरकार बनने के बाद आदरणीय नरेन्द्र मोजी जी ने सवर्प्रथम संसद में कहा था कि हमारी सरकार गरीबों को समपिर्त सरकार होगी। पिछले 9 वर्षों में देश के लोगों ने राष्ट्र व गरीब कल्याण के लिए मोदी जी के समपर्ण भाव को देखा भी है। उनके नेतृत्व में गरीबों के जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है। गरीब परिवार की माता-बहनों के सम्मान में 10 करोड़ परिवारो में उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन दिए गए, गाॅवों में हर गरीब परिवार की माता-बहनों के सम्मान में 12.5 करोड़ घरों में शौचालयों का निमार्ण करवाया गया, जिनके पास कच्चे मकान थे ऐसे अभी तक 4 करोड़ लोगों को पक्के मकान की व्यवस्था हुई, रेहड़ी-पटरी पर काम करने वाले भाई-बहनों को बगैर ब्याज बगैर गारन्टी पीएम स्वनिधि योजना से बैंकों द्वारा 10 हजार का लोन जैसी सुविधाओं से गरीब की मदद की जा रही है और 10 हजार रूपये का लिया गया ऋण समय पर व ऑनलाइन माध्यम से लौटाने पर केवल 8800 रूपये का भुगतान करना होगा जिसमें 1200 रूपये लाभ गरीब विक्रेता को होगा।

ऐसी दजर्नों जनकल्याणकारी याजनाओं का लाभ गरीब तक पहुॅच रहा है। बिधूड़ी ने आगे कहा कि मोदी है तो मुमकिन है, यह इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि मोदी जी जो कहते हैं वो करते हैं। जिन गरीब लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया उन लोगों के घर तक योजनाओं का लाभ देने का कायर् विकसित भारत संकल्प यात्रा से मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी कर रही है। उन्होंने कहा कि लोग चुनाव से पहले गारंटी देते हैं 1971 में देश के एक प्रधानमंत्री जी ने गारंटी दी थी कि गरीबी हटाओ देश बचाओ 50 साल हो गए क्या गरीबी हटी ? अगर 50 साल में गरीबी हटाने का प्रयास होता तो आज मोदी जी को देश के करोड़ो गरीब लोगों को योजनाओं के माध्यम से लाभ देने की जरूरत ना होती। चुनाव से पूर्व दिल्ली के मुख्यमंत्री वायदे करते हैं कि हर घर को नल से जल दुॅगा, 500 नए स्कूल बनवाऊगाॅं, हर गरीब का मुफ्त इलाज होगा, परन्तु सत्ता में आते ही सभी वायदे झूठे साबित होते हैं, पिछले 8 वषोर्ं में जमीनी स्तर पर कोई कायर् नहीं हुआ।  

इस अवसर पर सांसद व मा. केन्द्रीय मंत्री ने लोगों के साथ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा केन्द्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं के लाभाथिर्यों के साथ उद्बोधन सुना। इसके अलावा जिला अधिकारी दक्षिण श्री एम.सी प्रसाद, निगम उपायुक्त दक्षिण श्रीमती एंजेल भाटी चैहान, जिला अध्यक्ष महरौली श्री रणवीर तंवर, पूर्व जिला अध्यक्ष व निगम पाषर्द श्री जगमोहन महलावत, महामंत्री व संयोजक विकसित भारत संकल्प यात्रा श्री बलबीर सिंह मौजूद रहे।  

   

Comments