सुमित्रा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल...

सुमित्रा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में लागू होगी आयुष्मान योजना : रामनरेश गुप्ता

कुलवंत कौर, संवाददाता 

देवरिया। उत्तर प्रदेश के छेरीहा बैतालपुर, देवरिया स्थित सुमित्रा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होगई है वही हॉस्पिटल में सभी चिकित्सा की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी जल्द हॉस्पिटल का कार्य शुरू होगा जिसमे कई किलोमीटर तक के मरीजों का इलाज होगा।

हॉस्पिटल के निदेशक राम नरेश गुप्ता ने बताया कि सुमित्रा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल छेरीहा बैतालपुर देवरिया इसमे 10 स्पेशल बेड,के साथ अन्य बेड की सुविधाएं भी उपलब्ध होगी साथ ही भारद्वाज हॉस्पिटल सुल्तान पूरा बनोरा मऊ, और बाबा कृपा शंकर मेमोरियल हॉस्पिटल गाजर जगदीश खजनी गोरखपुर भी सहायक हॉस्पिटल है। हाॅस्पिटल शिक्षित नर्सों के साथ प्रशिक्षित कर्मचारी भी उपलब्ध होंगे।

डॉ.प्रतिभा ने बताया कि बाहरी रोगियों के लिए उचित एमरजेंसी सुविधा के साथ हृदय रोग विशेषज्ञ,प्रसूतिशास्री,हड्डी रोग इलाज भी प्रमुखता से किया जाएगा। रामनरेश गुप्ता संस्थापक ने बताया कि सुमित्रा देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में गरीबों का इलाज सरकारी नियमो के अनुसार होगा, वही जल्दी केंद्र सरकार द्वारा घोषित आयुष्मान योजना को भी प्राथिमिकता से लागू किया जाएगा एवं एंबुलेंस सेवा भी हाॅस्पिटलों में उपलब्ध रहेगी है जिसमे फर्स्टेड मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होगी। हास्पिटल के डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नरेश गुप्ता, संरक्षक विकास गुप्ता एवं डाक्टर प्रतिभा शर्मा की देखरेख में एमबीबीएस शिक्षा की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

Comments