श्रीदेवी को समर्पित...

श्रीदेवी को समर्पित होगा 9वां खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव

कुलवंत कौर, संवाददाता 

खजुराहो। नौवें खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन 16 दिसम्बर को भव्यता के साथ होगा। 22 दिसंबर तक चलने वाले इस आठ दिवसीय समारोह को इस बार दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी को समर्पित किया गया है। संयोजक प्रयास प्रोडक्शन के निदेशक राजा बुंदेला ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन श्रीदेवी के पति बोनी कपूर सहित उनके परिवार के अन्य सदस्य भी हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त महोत्सव में देश विदेश की फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा। इसके लिए हमेशा की तरह टपरा टाकीजें भी तैयार की गईं हैं जो महोत्सव में देश विदेश के कलाकारों और निर्माताओं - निर्देशकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनती हैं।

राजा ने बताया कि श्रीदेवी ने अपने अभिनय से दुनिया भर में भारतीय फिल्मों को पहचान और ख्याति दिलाई। उन्होंने अभिनय के नए आयाम भारतीय फ़िल्म जगत में स्थापित किये। उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ आदि की सैकड़ों फिल्मों में काम किया। 4 साल की उम्र से अभिनय कर रही श्रीदेवी को श्रद्धांजलि स्वरुप यह महोत्सव समर्पित किया गया है। भारत सरकार उन्हें पदमश्री से भी सम्मानित कर चुकी है। महोत्सव में गदर 2 फेम मनीष बाधवा, असरानी, गुलशन ग्रोवर, हरीश भिमानी, अली खान, पंकज धीर जैसे ख्यात अभिनेता भी आ रहे हैं। फिल्मोत्सव में केंद्रीय मंत्रियों कौशल किशोर और फगगन सिंह कुलस्ते के आने की स्वीकृति मिल चुकी हैं और केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी पहले या अंतिम दिन यहां आएंगे। उनके विस्तृत कार्यक्रम की अभी प्रतीक्षा है। महोत्सव के आयोजन में सुष्मिता मुकर्जी बुंदेला, निर्देशक राम बुंदेला, अभिनेता व प्रोडक्शन से जुड़े जगमोहन जोशी, राकेश साहू आदि कलाकार भी विशिष्ट सहयोगियों में हैं।

Comments