थलाइवाज...

थलाइवाज को पहली बार मैच में 13-11 से आगे कर दिया

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। मिनट की समाप्ति तक स्कोर 10-11 कर दिया। ब्रेक के बाद थलाइवाज के डिफेंस ने डू ओर डाई रेड पर सचिन को लपक पहली बार मैच में स्कोर बराबर किया। हिमांशु ने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ थलाइवाज को पहली बार मैच में 13-11 से आगे कर दिया। अब पटना आलआउट की कगार पर थे। हिमांशु ने पहले नीरज को बाहर किया लेकिन संदीप के खिलाफ उसका डिफेंस गलती कर गया। अगली रेड पर हालांकि हिमांशु ने पटना का काम तमाम करते हुए अपनी टीम को 18-14 से आगे कर दिया।

इस झटके के बाद पटना ने अच्छी वापसी करते हुए हाफ टाइम तक स्कोर 21-20 की लीड ले ली। इसमें चार रेड में चार अंक लेने वाले सुधाकर और डिफेंस की अहम भूमिका रही। डिफेंस ने फिर पवार को लपक तलाइवाज को तीन तक सीमित कर दिया। अगली रेड पर मंजीत ने दो अंक लेकर थलाइवाज को आलआउट कर स्कोर 27-21 कर दिया।

पटना की टीम यहीं नहीं रुकी और उसने अपनी लीड 9 की कर ली। चार के डिफेंस ने सचिन को डू ओर डाई रेड पर लपक वापसी की कोशिश जारी रखी लेकिन मंजीत ने अगली डू ओर डाई रेड पर दो अंक लेकर वापसी की राह मुश्किल कर दी। और फिर उसने थलाइवाज को दूसरी बार आलआउट कर 37-24 की लीड ले ली। ढुल ने अपना हाई-5 भी पूरा कर लिया।

इसी बीच सुधाकर ने सुपर-10 पूरा किया। थलाइवाज ने घरेलू समर्थन के बीच वापसी की भरपूर कोशिश करते हुए हार के फासले को सात का करते हुए मैच से एक अंक लेना चाहा लेकिन तमिलनाडु के ही स्टार सुधाकर ने लगातार अंक लेते हुए उनके इस प्रयास को नाकाम कर दिया।

Comments