दिल्ली कमेटी...

दिल्ली कमेटी का बादल, सरना और जीके के खिलाफ अपशब्द बोलना ठीक नही : करतार सिंह

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। हाल ही में दिल्ली कमेटी के अध्यक्ष और सचिव ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से जुड़े परमजीत सिंह सरना और मंजीत सिंह जीके के खिलाफ अनाप-शनाप बोला, इन के इस बयान की जितनी निंदा की जाए वह कम है क्योकि यह वह लोग है जिस डाली के सहारे पले बड़े है उसी को काट रहें है। यह कहना था शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष सरदार करतार सिंह का, उन्होंने दिल्ली प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष कालका को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम इन दोनों से जवाब चाहते हैं कि संगत को बताएं कि जब गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी हुई और 328 स्वरूप गुम गए तो आप किस पार्टी के सदस्य थे..? आप ने जिनसे चलाना सीखा उन्ही को बदनाम करते हो।

करतार सिंह चावला ने कहा कि कालकाजी आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि सरदार मंजीत सिंह जीके द्वारा दिल्ली कमेटी और शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद आप शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष बने थे। आज सुखबीर बादल द्वारा पंथ को एक साथ लाने की पहल के तहत पंथ इकट्ठा हो रहा है, जिससे आप खुश नहीं हैं क्योंकि पंथ के इकट्ठा होने से आप जैसे लोगो की कुर्सियों को खतरा पैदा होता है।

चावला ने कहा कि पिछले वर्ष श्री अकाल तख्त साहिब ने जो आदेश दिए थे कि साहिबजादों के शहीदी दिवस को बाल दिवस के रूप में न मनाया जाए, आपने उन दैवीय आदेशों का उल्लंघन करके और सरकारी आदेशों को मानकर पंथ के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात किया है, जिसके लिए हम जत्थेदार अकाल तख्त साहिब से इस सरकारी कार्यक्रम में मौजूद समिति के वर्तमान सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। शिरोमणि अकाली अकाली दल दिल्ली इकाई की युथ विंग मुखी सरदार रमनदीप सिंह सोनू ने भी उनकी जम कर फटकार लगाई।

Comments