उत्तराखंड में...

उत्तराखंड में प्रमुखता से सिख किसान भाईयों की समस्याओं से अवगत कराया गया : सरना

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह सरना ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल उत्तराखंड में बाजपुर इलाके के सिख किसान भाईयों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ डट कर खड़ा है और उनकी आवाज़ को पुरज़ोर तरीके से उठाया जाएगा। सरदार सरना ने बताया कि आज शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते हुए गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब जिसे एक भीड़ द्वारा 1984 में ढहा दिया गया व बाजपुर इलाके के सिख किसान भाई के साथ हो रहे अन्याय का मामला उठाया।

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री को बताया गया कि यह किसान बाजपुर इलाके में बड़ी संख्या में रहते हैं तथा इन किसानों ने कड़ी मेहनत से क्षेत्र को कृषि योग्य बनाया है जिसके चलते रिकार्ड स्तर पर पैदावार भी हुई मगर अब इन किसानों के साथ अन्याय हो रहा है तथा किसानों की ज़मीन की समस्या को लेकर विवाद बना हुआ है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधमंडल की बात को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

सरदार सरना ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल दुनिया भर में रहने वाले सिखों की प्रमुख राजनीतिक नुमाईंदा जत्थेबंदी है। जब भी सिखों के अधिकारों की बात आती है तो शिरोमणि अकाली दल हमेशा पुरज़ोर तरीके से उनकी आवाज़ बुलंद करता है। इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम अकाली दल को एकजुट और मजबूत करें ताकि सिख अधिकारों की आवाज न केवल उठाई जा सके बल्कि उनके लिए उचित समाधान भी निकाला जा सके। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में सरदार सुखबीर सिंह बादल के साथ स. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, स. बलविंदर सिंह भूंदड़ सहित अन्य अकाली नेता मौजूद थे।

Comments