संकल्प दिवस...

संकल्प दिवस के रूप में मनाया मान्य शरद पवार का जन्मदिन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। मान्य शरद पवार ने ही अपने मुख्यमंत्री काल में सबसे पहले महिलाओं को राजनीति में आरक्षण के लिए विधानसभा में बिल पास करवाया था, अपने राजनेतिक जीवन में सबसे ज्यादा संघर्ष कर गरीबों, मुजलिमो, पिछड़ों और महिलाओं को न्याय दिलाया है, यह कहना था फौजिया खान राष्ट्रीय अध्यक्षा महिला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का। उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संविधान के खिलाफ यह सरकार लगातार काम कर रही है, उसके खिलाफ हमारे नेता मान्य शरद पवार अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए डट कर मुकाबला कर रहे हैं।

आज मान्य शरद पवार पूर्व केंद्रीय मंत्री,सांसद, का 83वा जन्मदिन केंद्रीय कार्यालय लोदी रोड में हर्षोल्लास से केक काट कर मनाया गया, वही कई नए नेताओं को पार्टी में शामिल किया,कई नेताओं को पार्टी में नए पद देकर जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर पूरा कार्यालय शरद पवार जिंदाबाद से गूंज उठा।

इस मौके पर डा सीमा मालिक राष्ट्रीय प्रवक्ता महासचिव,धीरज शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा,योगानंद शास्त्री दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष,सोनिया धूवन छात्र अध्यक्षा,के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। डा सीमा मालिक ने मान्य शरद पवार जी के जन्मदिन को आज विशेष दिन बताते हुए कहा कि हमको गर्व है कि हम ऐसे नेता के साथ काम कर रहे हैं जिन्होंने हालातो से कभी समझोता नही किया हमेशा न्याय की बात की है,सभी कार्यकर्ता से उन्होंने आह्वान किया कि आज देश कठिन दौर से गुजर रहा हैं,हमको मान्य शरद पवार साहेब जी का हर हाल में साथ दे कर उनके द्वारा छेड़ी गई न्याय की लड़ाई को मजबूती मिलेगी,अपनी बात रखने का साहस मिलेगा डा सीमा मालिक ने बताया कि पवार साहेब ने जिस भी विभाग की जिम्मेदारी संभाली वहा तराकी हुई है।डिफेंस मिनिस्टर रहते फोर्स मे महिलाओं को शामिल करने की पहल भी पवार साहेब ने की थी।

धीरज शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा,ने मान्य शरद के जन्मदिन पर मंच संचालन करते हुए कहा आज हमारे मान्य अध्यक्ष शरद पवार जी ने हमको एक नई रहा दिखाई है, जन जन के जननायक है पवार साहेब, आज उनके जन्मदिन पर भरी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हैं उनका जीवन आदर्श जीवन है सभी दलों के बड़े नेता उनकी शक्सियत का लोहा मानते हैं। योगानंद शास्त्री ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए लंबी उम्र की कामना की।

Comments