गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर राजौरी गार्डन में एक विशाल नगर कीर्तन का आयोजन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। गार्डन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साहिब ने श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन का आयोजन किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा राजौरी गार्डन के अध्यक्ष स. हरमनजीत सिंह जी और प्रबंधक कमेटी के अन्य सदस्य भी शामिल थे। स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य मैनेजर स. जगजीत सिंह जी तथा स्कूल प्रिंसिपल डॉ. हरलीन कौर के सहयोग और मार्गदर्शन से छात्रों ने इस नगर कीर्तन में भाग लिया।
इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी को ताजे फूलों से सजाया गया। नगर कीर्तन की शुरूआत अरदास के साथ हुई। नगर कीर्तन में गतका, विभिन्न बैंड ग्रुप, स्कूल बैंड, पंज प्यारे प्रमुख रहे। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा शबद गायन किया गया। विद्यार्थी बढ़ते प्रदूषण, पानी बचाने , पंजाबी भाषा बचाने आदि के बारे में जागरूकता फैलाते हुए तख्तियां लिए हुए थे जिन पर पंजाबी हिंदी और अंग्रेजी में स्लोगन लिखे गए थे। इस खास मौके पर गुरु नानक पब्लिक स्कूल राजौरी गार्डन के शिक्षक और पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। गुरु नानक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट करते हुए, रिबन ,हूप,डंबल लिए अलग-अलग तरह की ड्रिल करते हुए इस नगर कीर्तन में अपना प्रदर्शन किया। नगर कीर्तन के प्रारंभ होने से पूर्व विद्यार्थियों के एक समूह में गुरुद्वारे में मनोहर कीर्तन द्वारा सबका मन मोह लिया। हर कोई इस नगर कीर्तन का समर्थन करने के लिए आगे आया। नगर कीर्तन राजोरी गार्डन सिंह सभा गुरुद्वारा से शुरू होकर देर शाम गुरुद्वारा साहिब पर समाप्त हुआ।
addComments
Post a Comment