पूर्वी दिल्ली गतका मुकाबला...

पूर्वी दिल्ली गतका मुकाबला का खिताब अमृतसर की टीम के नाम

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में पहली बार जरनैली मार्च एवं पूर्वी दिल्ली गतका मुकाबला करवाया गया जिसमें पंजाब, जम्मू, हिमाचल, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से गतका की टीमों ने पहुंचकर गतका के करतब दिखाए। इससे पहले डेरा बाबा करमसिंह से निहंग जत्थेबंदीयों ने घुड़सवारी करते हुए पूरे दल बल के साथ खालसाई जरनैली मार्च निकाला। कार्यक्रम का आयोजन डा गुरमीत सिंह सूरा के द्वारा करवाया गया था। पूर्वी दिल्ली गतका कप का खिताब दल बाबा बिधीचन्द अमृतसर की टीम ने जीता। दूसरे नम्बर पर रणजीत अकाल निहंग जत्थेबंदी और तीसरे नम्बर पर दिल्ली की बुडडा दल गतका अकादमी आल इन्डिया रही। तीनों टीमों को डा गुरमीत सिंह सूरा द्वारा गतका कप से निवाजा गया और अन्य टीमों को भी पुरस्कृत किया गया।

डा गुरमीत सिंह सूरा ने बताया कि गुरु हरिगोबिन्द साहिब जी के बन्दी छोड़ दिवस को समर्पित होकर उनके द्वारा यह कार्यक्रम करवाया गया था जिसके लिए डा सूरा परिवार के द्वारा श्री अखण्ड पाठ साहिब रखवाये थे जिसकी समाप्ति के पश्चात शब्द कीर्तन गायन किये गये। उसके पश्चात् निहंग जत्थेबंदीयों के द्वारा जरनैली मार्च निकाला गया जो कि गीता कालोेनी 14 ब्लाक, 7 ब्लाक गुरुद्वारा होता हुआ गीता कालोनी रामलीला ग्राउंड पहुंचा जहां पर पूर्वी दिल्ली गतका कप का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेष अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा, सांसद गौतम गंभीर सहित अनेक पंथक एवं राजनीतिक शख्सीयतों ने भाग लिया। डा गुरमीत सिंह सूरा ने गुरुद्वारा शीशगंज साहिब जाने वाली संगत के 20 हजार के चालान के मुददे को भाजपा हाईकमान तक पहुंचाने हेतु सांसद और प्रदेष अध्यक्ष से गुहार लगाई जिसका जल्द हल करवाने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया। इसके साथ ओलपिक में गतका खेलने वालों को खालसाई पोषाक पहनने के मामले को भी उनके समक्ष उठाया।

इस मौके पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला तथा बढ़चढ़कर लोगों में इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। डॉ. गुरमीत सिंह सूरा ने कहा अब हर साल इस कार्यक्रम को इसी परंपरा के साथ करवाया जायेगा।

Comments