दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी...

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी न्याय के लिए डट कर संघर्ष जारी रखेगी : हरमीत सिंह कालका, जगदीप सिंह काहलों

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने कहा है कि दिल्ली कमेटी यह लड़ाई तब तक लड़ती रहेगी जब तक 1984 के सिख नरसंहार के सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा दिया जाता।

सरदार हरमीत सिंह कालका और सरदार जगदीप सिंह काहलों ने गुरुद्वारा रकाबगंज स्थित ‘‘सच की दीवार’’ पर 1984 के सिख नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 1984 के नरसंहार मामलों की लड़ाई में 39 साल बाद भी सिख समुदाय न्याय की प्रतीक्षा कर रहा है, जिन मामलों में न्याय मिला भी है, वह इसलिए क्योंकि नरसंहार के पीड़ितों ने लगातार अदालतों में गवाही दी है, जिसके चलते आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी ने इन मामलों की पैरवी और बेहतर तरीके से करने के लिए वरिष्ठ वकील एडवोकेट एचएस फुल्का की सेवाएं ली हैं ताकि किसी भी तरह की कोई ढिलाई न हो सके। उन्होंने कहा कि संगत के सहयोग से दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी सिख समुदाय की सेवा में लगी हुई है और इसके लिए पूरी गंभीरता से काम किया जा रहा है.

इस अवसर पर सरदार विक्रमजीत सिंह साहनी सांसद पद्मश्री, सरदार आत्मा सिंह लुबाना उपाध्यक्ष, सरदार जसमेन सिंह नोनी संयुक्त सचिव, सरदार भूपिंदर सिंह भुल्लर, सरदार गुरदेव सिंह, सरदार परविंदर सिंह लकी, सरदार हरजीत सिंह पप्पा, सरदार सुखबीर सिंह सहित सभी कमेटी सदस्य, सरदार परमजीत सिंह चंडोक, सरदार कुलविंदर सिंह, सरदार बलजिंदर सिंह और सरदार जगशेर सिंह सहित अन्य गणमान्य शख्सियतें मौजूद रहीं।  


Comments