सनातन धर्म...

सनातन धर्म सद्भावना को जागृति करेगा 21कन्या का सामूहिक विवाह समारोह : अनुज भाटी

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी "बेटी फाउंडेशन" के तत्वधान में 21 वा सनातन धर्म सद्भावना सामूहिक गरीब,विकलांग कन्याओं के विवाह का भव्य आयोजन छतरपुर के अध्यकत्यानी शक्ति पीठ मंदिर छतरपुर के प्रांगण में 26नवंबर 2023को प्रातः 10बजे सनातन धर्म हिंदू रितिरिवाजो के तहत किए जाएंगे,यह कहना था बेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुज भाटी का।

अनुज भाटी ने सभी सहयोग कर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सनातन धर्म, सद्भावना कन्या विवाह समारोह में शामिल होने वालों का स्वागत है,हमने सभी कन्याओं की पारिवारिक जांच,कर उन्हें शामिल किया है,कन्याओं के अभिभावकों ने अपने स्तर से दूल्हे का चयन किया है, वर वधू को सभी घरेलू समान के साथ अंगवस्त्र,मंगल सूत्र अन्य ज्वैलरी भी कन्या दान में संस्था कि ओर से दिया जाएगा,कन्या दान करने वालो के परिवारों को उचित स्थान प्रदान किए जायेंगे। अनुज भाटी ने बताया कि हम बेटियो को शिक्षित करने, उन्हें शिक्षा की सामग्री देने का कार्य भी कर रहे है।।इस विवाह समारोह में सभी नागरिकों को आमंत्रित करते हैं।इस शुभ कार्य में अपना योगदान दें।वही सामूहिक सात्विक भोजन का भी आनंद लें।

Comments