चौथी औद्योगिक क्रांति

चौथी औद्योगिक क्रांति पर एक विशेष सत्र आयोजित

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। सेठ जय प्रकाश मुकंद लाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा 'वैश्वीकरण 4.0, चौथी औद्योगिक क्रांति और नई प्रबंधन गतिशीलता' के महत्वपूर्ण विषय पर एक विशेषज्ञ सत्र आयोजित किया गया। शिक्षाविद्, लेखिका, सामाजिक उद्यमी डॉ. आमना इस अवसर की मुख्य वक्ता रही। अपने संबोधन में डॉ आमना ने बताया कि नवोन्मेषी दृष्टिकोण और मानव केंद्रित वैश्वीकरण के लिए भारत का आह्वान भविष्य के लिए कितना महत्वपूर्ण है। डॉ. एस.के. गर्ग कैम्पस निदेशक और अनुजा गोयल प्रमुख प्रबंधन विभाग ने भी कार्यक्रम के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी। सत्र का संचालन डॉ. विक्रम सिंह ने किया और इस विशेष व्याख्यान को सभी से भारी सराहना मिली।

Comments