सरकारी संरक्षण प्राप्त ताक़तों...

सरकारी संरक्षण प्राप्त ताक़तों को हराने के लिए सरदार हरजिंदर सिंह धामी व उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र : सरना 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने एडवोकेट सरदार हरजिंदर सिंह धामी को लगातार तीसरी बार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी है और कहा है कि एडवोकेट सरदार हरजिंदर सिंह धामी और उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है, वह गुरु साहिब से अरदास करते हैं कि वे सिख पंथ की भलाई के लिए इसी प्रकार उनसे सेवा लेते रहें।

उन्होंने कहा कि पिछली बार शिरोमणि कमेटी चुनावों में विपक्षी उम्मीदवार को 42 वोट पड़े थे लेकिन इस बार केवल 17 ही वोट मिले जो यह दर्शाता है कि सरदार धामी द्वारा पंथ के प्रति सर्मपण भावना से निभाई जा रही सेवा पर जनरल हाउस ने एकमत होकर मोहर लगाई है। उनका दोबारा चुना जाना उन लोगों के लिए भी एक सबक है जो शिरोमणि अकाली दल का विरोध करते हैं क्योंकि पंथ की नुमाईंदा जत्थेबंदी आज भी शिरोमणि अकाली दल ही है। जिस पर पूरा खालसा पंथ भरोसा करता है। भले ही किसी को सरकार का जितना चाहे संरक्षण मिल जाए, वह पंथ की आवाज नहीं बन सकता। उन्होंने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव में भी खालसा पंथ ने सरकारों के संरक्षण में चलने वाली पार्टियों को नकारते हुए पिछले 102 वर्षों से शिरोमणि अकाली दल को लगातार सेवा का मौका दिया है और आगे भी संपूर्ण विश्वास जताते हुए इसी प्रकार सेवा सौंपेगा।

Comments