बेटी फाउंडेशन...

"बेटी फाउंडेशन" के द्वारा 21 वर वधू का सामूहिक विवाह

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। "बेटी फाउंडेशन" के तत्वधान में, 21 गरीब परिवारों के बेटे बेटियो का सामूहिक सनातन धर्म सद्भावना सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन छतरपुर मंदिर छतरपुर के प्रांगण में 26नवंबर 2023को सनातन धर्म हिंदू रितिरिवाजो के तहत सम्पन्न हुआ, वही कई सामाजिक संस्थाओं ने वर वधु को आशीर्वाद दिया ।बेटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुज भाटी ने सहयोग कर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, सनातन धर्म, सद्भावना कन्या विवाह समारोह में शामिल होने वालों का आभार जताया। 

समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित विंग कमांडर सुदेश चंद गुप्ता ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए महा दान किया वही, कहा कि बेटी फाउंडेशन ने जिस तरह से इस समारोह का सफल आयोजन किया इसके लिए बधाई वही वर वधु को घरेलू समान के साथ अंगवस्त्र,मंगल सूत्र अन्य ज्वैलरी, भी कन्या दान में संस्था कि ओर से दिए गए। गुप्ता ने साथ परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। इस विवाह समारोह में सामूहिक सात्विक भोजन का भी आनंद सह परिवार वालो ने लिया।

Comments