गुरु घरों के...

गुरु घरों के हेड ग्रंथियों की ड्यूटी लगाना बेहद शर्मनाक : सरना

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के मौजूदा प्रबंधकों द्वारा लंगर की सामग्री जुटाने के लिए गुरु घरों के हेड ग्रंथियों की ड्यूटी लगाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

यहां जारी एक बयान में सरदार सरना ने दिल्ली कमेटी प्रबंधकों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व विश्व भर में उत्साह व आदरपूर्वक मनाया जाता है। लेकिन बेहद शर्मनाक है कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जैसी बड़ी सिख संस्था जिसका बजट करोड़ों में है तथा जिसका अध्यक्ष नाजायज़ केसों में 16-16 लाख रुपये के वकील करता है व अपने आका मनजिंदर सिंह सिरसा को चमकाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करता हो उस दिल्ली कमेटी के महासचिव द्वारा गुरुनानक पातशाह और प्रकाश पर्व के अवसर पर एक पत्र जारी करते हुए लंगर की सामग्री जुटाने के लिए गुरु घरों के हेड ग्रंथी की ड्यूटी लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि ग्रंथी सिंहों को गुरु घर का वजीर कहा जाता है। जिनका कर्तव्य गुरु साहिब की सेवा करना, बाणी पढ़ना और उपदेश देना है लेकिन लगता है कि कालका व काहलों जुंडली ने ग्रंथी सिंहों के लिए नए मानक स्थापित किए हैं क्योंकि यह लोग स्वयं गुरु की गोलक लूटते रहते हैं और अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए ग्रंथी सिंह को उनका कर्तव्य छोड़कर लंगर के लिए दूध, कपड़ा व अन्य सामान इकट्ठा करने जैसे कार्यों पर लगाते हैं।

अंत में सरदार सरना ने कहा कि इन भ्रष्ट लोगों ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं, ये न तो संगत से डरते हैं और न ही गुरु से मगर इन्हें याद रखना चाहिए कि संगत इनके कुकर्मों से भलिभांति परिचित है और निश्चित तौर पर इनसे हिसाब लेगी, गुरु नानक के दरबार में भी इन लोगों का मुंह काला होगा।

Comments