वी एल मीडिया सॉल्यूशंस द्वारा प्रकाशित दो पुस्तकों का लोकार्पण हुआ
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। जामिया मिलिया इस्लामिया में वी एल मीडिया सॉल्यूशंस द्वारा प्रकाशित दो पुस्तकों “रिवोल्यूशनाइजिंग एजुकेशन- नेविगेटिंग द एनईपी 2020 एरा” एवं “मन की बात- ए मीडियम आफ कम्युनिकेशन” का लोकार्पण हुआ. दोनों पुस्तकों की एडिटर जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर है।वी एल मीडिया सॉल्यूशंस के प्रमुख नित्यानंद तिवारी द्वारा अतिथियों के स्वागत एवम परिचय के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुए। प्रो. नजमा अख्तर ने दोनों पुस्तकों पर विस्तृत जानकारी दिया एवं शिक्षा जगत से जुड़े लोगों से राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर अपने विचार साझा किया।
मुख्य अतिथि के रूप में एन सी ई आर टी के निदेशक प्रो डी.पी सकलानी, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. धनंजय जोशी ने अपने-अपने विचार रखे और शिक्षा के क्षेत्र में “रिवोल्यूशनाइजिंग एजुकेशन- नेविगेटिंग द एनईपी 2020 एरा” जैसी और पुस्तकों को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
“मन की बात- ए मीडियम आफ कम्युनिकेशन” प्रधानमंत्री श्री ‘नरेन्द्र मोदी’ के मन की बात श्रृंखला के सौ एपिसोड पर बने कलाकृतियों पर आधारित है। कार्यक्रम का संचालन प्रो. सविता कौशल ने किया. कार्यक्रम में प्रो. एम. कासिम, प्रो. दानिश इक़बाल, प्रो. एम. अफज़ल वानी, प्रो. ऐजाज मसीह, प्रो. रेखा सक्सेना एवं प्रसार भारती से जैनेंद्र कुमार शामिल रहे और अपने विचार रखे।
addComments
Post a Comment