दयाल सिंह कॉलेज...

दयाल सिंह कॉलेज की अमन जीत कौर बनी मिस फ्रेशर

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ कैंपस के दयाल सिंह कॉलेज में पंजाबी विभाग के द्वारा आयोजित फ्रेशर पार्टी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में फर्स्ट  ईयर की छात्रा (पंजाबी ओनर्स) अमन जीत कौर ने मिस फ्रेशर का खिताब  जीता। दयाल सिंह कॉलेज , पंजाबी विभाग के प्रमुख डा.कमल जीत सिंह के नेतृत्व में कॉलेज के सभागार में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया । डा  कमल जीत सिंह ने बताया कि हमारा मकसद नए छात्रों का पुराने छात्रों से  पहचान कराना ,वही आपसी मेल मिलाप से कॉलेज की अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा देने के लिए किया गया।उन्होंने बताया कि इसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य  के सहयोग के साथ सभी प्रोफेसरों, और प्रशासन का भी सहयोग मिला। डा. कमल जीत सिंह ने बताया कि हमने एक नई परिपाटी शुरू की है,पेरेंट्स मीटिंग जिसमे  छात्रों के अभिभावकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

उन्होंने बताया कि  हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ डांस, रियलिटी शो और कैटवाक भी बच्चो ने किया। इस बार प्रथम वर्ष की छात्रा अमन जीत कौर को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया।वही अमन जीत कौर को कार्यकारी सदस्य भी बनाया गया है,जिसका  जिम्मेदारी से निर्वाह कर रही है।

इस मौके पर अध्यापकों में प्रमुख  रूप से डा.दलजीत सिंह, डा.लखवंत सिंह,जगजीत सिंह,श्रीमती रतन दीप कौर,श्रीमती हरमीत कौर तथा छात्र साहित सभा  के सदस्य अमन जीत कौर ,गरीना कौर, अगम जीत सिंह ,संजय,रोहित,शिवानी,रुपांशु , जतिन,खुशी, प्रभजोत, रिद्धि, हरमन दीप,और साक्षी का भी सहयोग रहा।

Comments