भगवान श्रीकृष्ण...

भगवान श्रीकृष्ण- बलराम भव्य शोभायात्रा सम्पन्न 

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली।अन्तर्राष्ट्रीय श्री कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) दिल्ली द्वारा भगवान श्रीकृष्ण - बलराम जी की भव्य रथयात्रा आज शानिवार को निकाली गई। दोपहर करीब 12 बजे लालकिला मैदान से रथयात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि भारत के 14वें राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद डा. हर्षवर्धन, जयप्रकाश अग्रवाल (पद्मश्री) चेयरमैन सूर्य रोशनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

 रथयात्रा महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक एंव कार्यकारिणी सदस्य जे. सी. सी. इस्कॉन अनिल गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष रथयात्रा के प्रारम्भ के समय रथ के आगे फूलों की विशेष प्रकार की रंगोली रही। जो भक्तो एंव श्रद्धालुओं के लिये विशेष आर्कषण का केंद्र रही इसके अलावा रथ यात्रा के शुरू में 11000 गुब्बारे आकाश में उड़ायें गए रथ यात्रा मे देश-विदेश से आये हुये भक्तों द्वारा लगातार छह घंटे हरे कृष्णा महामंत्र के साथ नृत्य भी मुख्य आकर्षण रहेगा। शुभ के प्रतीक अश्त एंव जीवन्त झांकियों का अपना अनूठा आकर्षण रहेगा । ये 45वीं रथ यात्रा होगी।

भगवान कृष्ण बलराम जी को छप्पन भोग लगाया गया एंव 108 आरती की गई। भक्तों द्वारा जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया जायेगा। रथयात्रा दोपहर 12 बजे लालकिला मैदान से प्रारम्भ होकर दरियागंज, दिल्ली गेट, आसफ अली रोड, अजमेरी गेट, श्रद्धानन्द मार्ग, खारी बावली, फतेहपुरी, चांदनी चौक से होते हुए वापस लाल किला मैदान पहुँच कर समपन्न हुई।

Comments