12 वां दिन...

42 वे अंतर्राष्ट्रीय भारत व्यापार मेला 2023 का आज 12 वां दिन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। 42 वे अंतर्राष्ट्रीय भारत व्यापार मेला 2023 जो की हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया गया है जिसका आज 12 वां दिन था। यहां पर देश विदेश से कई हस्त शिल्पकारों एवम स्वयं सहायता समूहों द्वारा कई उत्पाद का उत्कृष्ट संगम है । इसी प्रदर्शनी में दिल्ली के स्टेट अर्बन लाइवलीहुड मिशन SULM द्वारा दिल्ली के हर जिले के उत्पादों को बिक्री के लिए लगाया गया है , हॉल नंबर 1 में दिल्ली पवेलियन में दक्षिण दिल्ली , दक्षिण पूर्वी दिल्ली से भी स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद लोगों का आकर्षक का केंद्र बनें है ,कुछ समूहों द्वारा हस्त निर्मित बैग डायरी, बैग, अचार, मिलेट्स लड्डू, ज्वार नमकीन, बाजरा मट्ठी, रागी बिस्किट एवम अन्य कई उत्पाद बिक्री हेतु लगाए गए है ।

इस अभियान में सरकार के साथ साथ NGO द्वारा भी कई अहम भूमिका निभाई जा रही है जिसमें हमारे निक्षय फाउंडेशन संस्था भी अपने महिला सशक्ति करण प्रोजेक्ट में साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग कर रहा है ।संस्था के फाउंडर श्री राजेश तिवारी जी और डायरेक्टर अमित त्रिपाठी जी के साझा प्रयास से इस अभियान में गति मिल रही है ,इस अभियान में पूजा,गीता,नीता,राधा वल्लभ,एंड टीम वर्क द्वारा महिलाओं को आजीविका मिशन से जोड़ना और उनके उत्पादों को लोगों तक जागरूकता माध्यम से बताना इस टीम का लक्ष्य है।

स्वयं सहायता समूहों को आजीविका मिशन से जोड़ने के बाद हमें एक नई उड़ान मिल रही है । इस बीते कई दिनों में हमने काम के साथ, सम्मान,पैसा और कई अच्छे व्यवसाय के बारे में जाना और समझा है । इस मेले में आने वाले सभी लोगों के उत्साह और सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की जितनी सराहना की जाए उतना कम है । दिल्ली SULM head शील कांत जी, CO नवीन जी और उनकी टीम को हार्दिक बधाई।

Comments