सनातनी गंगा फाउंडेशन...

सनातनी गंगा फाउंडेशन द्वारा आयोजित वैदिक दिवस का आयोजन

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। विश्व वैदिक दिवस पर सनातनी गंगा फाउंडेशन द्वारा सोमवार 9 अक्टूबर को वैदिक दिवस एवं वैदिक दीपोत्सव का आयोजन प्रातः10 बजे से रात्रि 9बजे तक किया गया। वैदिक दिवस एवं वैदिक दीपोत्सव का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आरम्भ हुआ जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संत सेवा एंड गौ रक्षा कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी निजरूपानंदपुरी जी महाराज व महामंडलेश्वर महायोगी पायलट बाबा सोमगिरि जी महाराज ने महोत्सव की अध्यक्षता की। आयोजकों द्वारा सभी सन्तों का भव्य स्वागत किया गया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज उपस्थित रहे महामंडलेश्वर स्वामी निजरूपानंदपुरी जी महाराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की हमारी वैदिक संस्कृति ही हमारी धरोहर है जो हमेशा सर्वे भवन्तु सुख़न: की भावना रखती है पूरे विश्व में हमारी संस्कृति ही ऐसी है जो ये भाव रखती है हमे गर्व होना चाहिए कि हमारा जन्म भारत वर्ष में हुआ है उन्होंने आयोजको का आभार जताते कहा की सनातन को और मजबूत करने के लिए समय समय पर आयोजन करते रहें।

श्री कपिल खन्ना जी अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद दिल्ली प्रदेश, महन्त सतीश दास जी चंद्र देव स्वामी, महंत भोलागिरि, स्वामी रमेशगिरि, महंत सूरजगिरि, संपूर्ण विश्व में संस्कृत में संवाद करने वाले एकमात्र कर्नाटक के गांव के आचार्य जी विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के प्रमुख पुजारी, आनंदेश्वर गिरि सम्मानित अतिथि के रूप उपस्थित रहे सनातनी गंगा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन प्रवीण कुमार ने बताया कि सबके उद्वार, पवित्रता व आत्मशुद्धि हेतु ही यह आयोजन किया गया। सम्पूर्ण भारतवर्ष में मंदिरों के जीर्णोद्वार, गुरुकुलों का प्राचीन कालीन वैभव प्रदान करने, सत्य सनातन धर्म की ध्वजा को अनन्त काल तक निरन्तर फहराने के उददेश्य से यह आयोजन किया गया जो प्रत्येक सनातनी के लिए उत्सव तुल्य रहा।

Comments