सुहागिनों के त्यौहार करवा चौथ पर पुष्प बिहार में लगा मेंहदी मेला
कुलवंत कौर, संवाददाता
दक्षिणी दिल्ली। आदित्य केयर एन्ड एजुकेशन सोसायटी के ससंथापक अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने पुष्प विहार कार्यालय में सुहागिनों के पवित्र त्यौहार की पूर्व संध्या पर मेंहदी रस्म का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने फ्री मेंहदी लगवाकर व्रत को शुरुआत की। समाज सेवी अनिल गुप्ता ने मेंहदी मेले के विषय में बताया कि पिछले कई सालों से हम इस उत्सव को मनाते आ रहे हैं। यहां पुष्प विहार के विभिन्न सेक्टरों,खानपुर, मदनगीर,साकेत से भी भारी संख्या में महिलाएं मेंहदी लगवाने आती है, उन्होंने बताया कि महिलाओ, युवतियों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया,वही इनके लिए चाट पकौड़ी का भी इंजताम किया गया है।
अनिल गुप्ता पिछले कई वर्षो से सोसायटी के माध्यम से जन सेवा के कार्य कर रहे है, वही कोविड काल मे हर स्तर से जरूरतमंदो की सेवा की ,आज भी लगातार उनका प्रयास रहता है कि कोई भी बच्चा पुस्तकों के कारण अशिक्षित न रहे, इलाज के कारण कोई परेशान न हो,समय समय पर मुफ्त बुजुर्गो को धर्मिक यात्रा भी करवाते हैं । सभी त्यौहार सभी वर्गो के साथ मिल जुल कर मनाते आ रहे हैं।
addComments
Post a Comment