मां कुष्मांडा...

मां कुष्मांडा भक्तों को मय से दिलाती है मुक्ति : निजस्वरूपानंदपुरी

संवाददाता 

नई दिल्ली। श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम, असोला में चौथे दिन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर परमहंस निजस्वरूपानंदपुरी महाराज के सान्निध्य में मां कुष्मांडा की पूजा, अर्चना और हवन किया गया। इस मौके पर महामंडलेश्वर परमहंस निजस्वरूपानंदपुरी महाराज ने मां का गुणगान करते हुए कहा कि मां हमेशा अपने भक्तों पर विशेष कृपा बनाए रखती हैं। मां देवी कुष्मांडा की पूजा करने वाले साधकों के जीवन में शांति आती है और उन्हें सुख समृद्धि व लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। इसके अलावा सही विधि के साथ मां कुष्मांडा की पूजा करने पर हर कार्य में सफलता मिलती है और साधकों के जीवन से भय, दुख, दूर होता है। साथ ही बीमारियों और रोग से भी निजात मिलती है। मां कुष्मांडा की भक्ति से आयु, यश, बल, और स्वास्थ्य की वृद्धि होती है।


Comments