सुन्नखी पंजाबन...

सुन्नखी पंजाबन सीज़न 5 का ग्रैंड फिनाले 

कुलवंत कौर, संवाददाता

नई दिल्ली। सुन्नखी पंजाबन की शुरुआत 2019 में हुई थी। पंजाबी भाषा, संस्कृति, धरोहर और सभ्यता को दर्शाना सुन्नखी का मुख्य मकसद है। आज की युवा जेनरेशन पश्चिमी सभ्यता की ओर ढलती जा रही है, इसलिए सुन्नखी की शुरुआत की गई। सुन्नखी पंजाबन दिल्ली में आयोजित एक सौंदर्य प्रतियोगिता है जो पंजाबी महिलाओं की प्रतिभा को उजागर करती है। यह मंच दुनिया को पंजाबी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने का एक मौका देता है। और इस साल शाह ऑडीटोरियम, सिविल लाइंस दिल्ली में सुन्नखी पंजाबन सीज़न 5 का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। इस साल बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन मिले और इस पेजेंट में दिल्ली, मथुरा, कानपुर, फरीदाबाद, पंजाब के ज़िला रोपड़ , संगरूर फ़िरोज़पुर, होशियारपुर से सक्रिय भागीदारी देखी गई। जिसमें से कुल 22 सुन्नखियों का चयन किया गया।

सिलेक्ट की गईं सभी पार्टिसिपेंट्स नें ग्रैंड फिनाले में हमारे सम्मानित जजेस “ पुनीत कोचर (इंफ्लुएंसर), प्रोफेसर कुलवीर गोज़रा(दिल्ली यूनिवर्सिटी पंजाबी डिपार्टमेंट), नवनीत कौर (एक्ट्रेस), समरीन हन्सि (एक्स मिसेस इंडिया), मंदीप कौर सूरी (विनर सीज़न 2), अर्षदीप कौर ( न्यूज़ एंकर पंजाब तक), डॉ श्रीकांत जुनेजा (एक्टर एवं मोटीवेशनल स्पीकर) के समक्ष अपने अभिनय का प्रदर्शन किया। टैलेंट राउंड में सुन्नखी पंजाबन के सभी प्रतिभागियों ने अलग अलग विषय जैसे भ्रूण हत्त्या , एसिड अटैक, और पंजाबी गानों पर परफॉर्मेंस कर शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं प्रश्नोत्तर राउंड में जजेस के सभी सवालों का निपुणता से उत्तर दिया। सभी लड़कियों को एक अलग अलग सबटाइटल से सम्मानित किया गया, जैसे “मृग नैनी, सुंदर लिबास, खूबसूरत मुस्कान” इत्यादि।

सभी प्रतिभागियों की परफॉर्मेंस देखने के बाद जजेस नें अपनी पार्खि नजरों से सुन्नखी पंजाबन सीज़न 5 से पंजाब की हरप्रीत कौर रोपड़ को विजेता घोषित किया। जम्मू से जसमीत कौर को फर्स्ट रनरअप और दिल्ली से जस्लीन कौर को सेकंड रनरअप के रूप में चुना। सुन्नखी पंजाबन सीज़न 5 की तीनो विजेताओं को गोल्ड प्लेटेड सग्गी फूल एवं 21 हज़ार के गिफ्ट हैंपर् साथ ही 3100 नगद राशि प्रदान की गयी। उत्तराखंड ट्रैवेल्स की ओर से विनर को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क एवं फर्स्ट और सेकंड रनरअप को अमृतसर की यात्रा का पैकेज प्रदान किया गया। इसी के साथ कई प्रतिभागियों को अपनी क़िस्मत आज़माने के लिए शॉर्ट मूवी के लिए भी सेलेक्ट किया गया | साथ ही सुन्नखी पंजाबन सीज़न 5 का ग्रैंड फिनाले बहुत ही उत्साह के साथ पूर्ण हुआ।

अवनीत कौर भाटिया बताती है की यह शो मेरी दिवंगत मां दविंदर कौर का सपना है जिसका उद्देश्य हमारी मातृभाषा पंजाबी, पंजाबी संस्कृति और विरसा को बढ़ावा देना है। यह युवाओं को सशक्त बनाने और पंजाबी संस्कृति की विरासत को बनाए रखने का सबसे अच्छा मंच भी है। मेरा मानना है कि हर कोई अपने आप में अनोखा है, हर कोई एक अनमोल हीरा है। आपको बस उस हीरे को तराष्ने की आव्यशक्ता है।

Comments