फूल वालो की सैर...

फूल वालो की सैर की हुई शुरुआत, बच्चों ने बनाई अदभुत पेंटिग

कुलवंत कौर, संवाददाता 

दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली के महरौली की ऐतिहासिक सूफी संत ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की दरगाह, पर फूलो की चादर,और पास योगमाया मंदिर में पंखा चढ़ा कर देश के ,कई मंत्री, उपराज्यपाल, दिल्ली के मुख्य मंत्री विशेष रूप से उपस्थित होकर भाई चारे और सद्भावना का संदेश, विश्व शांति के लिए प्रार्थना करते हैं ।इस मेले को अंजुम सैर ए गुल फरोसा की महासचिव श्रीमती उषा कुमार की देख रेख में आयोजित किया जाता है।

यह ऐतिहासिक फूल वालो की सैर का मेला हर वर्ष महरौली में मनाया जाता है ।इस बार का मेला सात दिन 29अक्टूबर से 4नवंबर तक ऐतिहासिक मेला विभिन्न में एकता, राष्ट्रीय एकता और अखंडता ,के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम,लोक कलाओं,की झलकिया, खेल प्रतियोगिता देखने को मिलेगी। आज 29अक्तूबर से फूल वालो की सैर के मेले की शुरुआत स्कूलों के बच्चों की पेंटिग प्रतियोगिता से हुई, महरौली कुतुबमीनार के पास स्थित सर्वोदय स्कूल में कई स्कूलों के बच्चों ने पेंटिग बनाई,जिन्हे सम्मानित भी किया गया। प्रमुख रूप से उपस्थित योगेश गुप्ता उपाध्यक्ष समिति,मशहूर आर्टिस्ट सरदार परजीत सिंह ,शशि डबास एसडीएम महरौली,विनोद वत्स,अनिल पंड्या प्रिंसिपल कुतुब स्कूल, मेहरौली से आप नेता अजय सहानी,अध्यापक, अभिभावक ,सुरक्षा के लिए सिविल डिफेंस कर्मी स्थानीय निवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

श्रीमती उषा कुमार ने बताया कि फूल वालो की सैर के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित समिति अंजुमन सैर ए गुल फरोसा के तत्वधान में मनाया जाता है।विनोद वत्स ने बताया कि यह ऐतिहासिक समारोह होता है ,जहा प्रधान मंत्री चादर भेज कर ,कई मंत्री,मुख्यमंत्री,वरिष्ठ अधिकारी नेता और समाज सेवी फूलो की चादर पंखे लेकर आते हैं,यह मेला भाई चारे का संदेश देता है। इस मेले में सभी वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं, वही अपनी अपनी मान्यता के अनुसार दरगाह पर चादर,और योग माया मंदिर पर पंखा चढ़ा कर एकता, सद्भावना, एवम भाई चारे का संदेश देकर विश्व शांति के लिए भी प्रार्थना करते हैं। स्कूल में हुई पेंटिग प्रतियोगिता में उपस्थित बच्चों को स्कूल बैग,जिन्होंने अच्छी पेंटिग बनाई थी उन्हें सम्मानित किया गया। मशहूर आर्टिस्ट परमजीत सिंह ने कहा कि बच्चो ने अच्छी कलाकृत्यो को बनाया है उन्हे ऐसे ही कोशिसे करते रहना चाहिए।सभी को फूल वालो को सैर की बधाई देते हुए देखने का भी आह्वान किया।

Comments