दिल्ली स्टेट गवर्मेंट पैरामेडिकल काउंसिल द्वारा दी गई सेफ्टी ट्रेनर की उपाधि
राजेश कुंदरा, वरिष्ठ पत्रकार
नई दिल्ली। दिल्ली स्टेट पैरामेडिकल काउंसिल स्वास्थ्य, स्वरोजगार एवं अन्य क्षेत्र में अपना अग्रणीय योगदान दे रही है। 28 सितंबर 2023 वर्ष का ऐतिहासिक दिन रहा आज दिल्ली स्टेट गवर्मेंट पैरामेडिकल काउंसिल दिल्ली ने नये फर्स्ट ऐड एवं होम नर्सिंग ट्रेनर ( लेक्चरर ) व फायर सेफ्टी ट्रेनर की उपाधि दी गई। निम्नलिखित पार्टिसिपेंट्स को ऑर्गेनाइजेशन की निदेशक श्रीमती अंजु भंडारी एवं जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर श्री के ड़ी आर्या द्वारा प्रदान की गई।
श्री इंद्रजीत सिंह- लेक्चरर, श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा- लेक्चरर, श्री अनुप अवस्थी- लेक्चरर, श्री सतीश सिंह रावत- लेक्चरर, श्री विनोद कुमार- लेक्चरर, श्री पुरुषोत्तम दास वर्खिया, लेक्चरर, श्री विशाल कांत- लेक्चरर, श्री दिनेश कुमार- लेक्चरर, श्रीमती मोनिका, लेक्चरर, श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल, लेक्चरर, श्री रोशन लाल,फायर सेफ्टी ट्रेनर, श्रीमती पुनम गोयल- लेक्चरर उपस्थित रहें।
इस मौके पर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से श्री जे के शर्मा जी को उपायुक्त दिल्ली स्टेट एवं श्री पी ड़ी वर्खिया को सेक्रेटरी दिल्ली स्टेट ऑर्गेनाइजेशन दिल्ली स्टेट पैरामेडिकल काउंसिल की निदेशक एवं सेक्रेटरी जनरल द्वारा नियुक्त किया गया। में पी ड़ी वर्खिया ( सेक्रेटरी दिल्ली स्टेट ) दिल्ली स्टेट पैरामेडिकल काउंसिल दिल्ली ऑर्गेनाइजेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का नये सदस्यों को मौका देने के लिये ह्रदय से आभार व्यक्त करता हुँ।
addComments
Post a Comment