भारतीय युवा कांग्रेस...

भारतीय युवा कांग्रेस ने आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस पर रक्तदान महाअभियान

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। भारतीय युवा कांग्रेस ने आज पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्व. इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस पर रक्तदान महाअभियान का आयोजन किया और भारत के लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें याद करते हुए युवा कांग्रेस ने उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस रक्तदान महाअभियान में कई वरिष्ठ कांग्रेस पार्टी के नेतागण भी शामिल हुए, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अरविंदर सिंह लवली जी, राज्यसभा सांसद श्रीमती जेबी मैथर जी, श्री जय प्रकाश अग्रवाल जी, कांग्रेस प्रवक्ता व सीडब्ल्यूसी सदस्य श्रीमती अलका लांबा जी, एआईसीसी सचिव श्री अभिषेक दत्त जी, और विधायक श्रीमती दीपिका पांडेय जी शामिल हुए।

इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर हम उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। स्व. इंदिरा गांधी जी ने देश को मजबूत करने के लिए अनेकों कदम उठाए, उन्होंने अध्यादेश द्वारा देश के 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया। यह इंदिरा जी का साहस ही था जिसके चलते 1971 में पाकिस्तान की शर्मनाक हार हुई और बांग्लादेश का निर्माण हुआ। इंदिरा गांधी जी ने साल 1971 में संविधान में संशोधन करके राजभत्ते, प्रिवी पर्स की प्रथा को खत्म किया। 1974 में स्माइलिंग बुद्धा ऑपरेशन के तहत परमाणु परीक्षण कर भारत को एक नई ताकत दी। पांचवी पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत गरीबी हटाओ का नारा दिया और देश से निर्धनता समाप्त करने के बीस सूत्रीय कार्यक्रमों का निर्धारण किया। 

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि इंदिरा गांधी जी का राजनैतिक जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, अपनी आलोचनाओं से वह घबराई नहीं बल्कि उनका सामना किया और आगे बढ़ीं। अपने फौलादी व्यक्तित्व और सकारात्मक दृष्टिकोण की वजह से विश्व में उन्हें सबसे ताकतवर महिलाओं की श्रेणी में गिना जाता है। भारतीय राजनीति में उनके निर्णयों को मिसाल के तौर पर देखा जाता है। आज भी कई युवा इंदिरा गांधी जी को अपना आदर्श मानते हैं। 

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी हम सभी के लिए निर्भयता, दृढ़ संकल्प और कुशल नेतृत्व की मिसाल हैं। उन्होंने इस देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया, हम उन्हे आज के दिन नमन करते है। आज स्व. इंदिरा गांधी जी के शहादत दिवस पर रक्तदान महाअभियान का आयोजन किया गया, जिसमे तकरीबन 254 यूनिट ब्लड युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा इकट्ठा किया गया। 

इस अवसर पर भारतीय युवा के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी कोको पाढ़ी, राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली सह प्रभारी खुशबू शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव विनीत कंबोज, राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद, परदिप सूर्या, विजय सिंह राजू, अरूणा महाजन, शेष नारायण ओझा, संजीता सिहाग, योगेश हांडा, दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव समेत अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। 


Comments