शिरोमणि अकाली दल, सरकारी सरंक्षण प्राप्त टीम कालका व काहलों को मुंह तोड़ जवाब देगा
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी पर सरकारी समर्थन से सत्ता पर काबिज हुई टीम कालका व काहलों आगामी जनरल हाऊस चुनावों को टालने का जितना मर्जी प्रयास कर ले मगर शिरोमणि अकाली दल संगत के सहयोग से इनके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होने देगा। यह कहना है शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के युवा नेता जसमीत सिंह पीतमपुरा का।
सरदार जसमीत सिंह ने कहा कि सरकारी संरक्षण प्राप्त टीम कालका व काहलों ने गुरुघर में लूट मचा कर सभी मर्यादाओं को तार-तार कर दिया है। मौजूदा प्रबंधकों ने हमारे बुजुर्गों की मेहनत की कमाई से बने गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूलों को जो हाल किया है उससे संगत भलिभांति परिचित है। दिल्ली कमेटी चुनावों से पूर्व जिस बाला साहिब अस्पताल को लेकर कालका व काहलों पूर्व बड़े-बड़े दावे करते थे आज उसकी करोड़ों की इमारत बर्बाद हो रही है मगर दिल्ली कमेटी उस पर कोई ध्यान नहीं देती यही कारण है दिल्ली की संगत का विश्वास इन पर से उठ गया है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा दिल्ली कमेटी प्रबंधकों का पूरा ज़ोर है कि न्यायालयों के माध्यम से या सरकारी समर्थन से किसी प्रकार दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के जनरल हाऊस चुनावों को टाला जा सके क्योंकि यह लोग डर गए हैं कि गुरुघर में जितने गुरमति विरोधी कार्य इन्होंने किए हैं उसका खामियाज़ा इन्हें आने वाले चुनावों में भुगतना पड़ेगा। दिल्ली का सिख समुदाय इन पर रत्ती भर भी विश्वास नहीं करता इसलिए शिरोमणि अकाली दल संगत के साथ मिलकर इनका चुनाव टालने का कोई भी मंसूबा कामयाब नहीं होने देगा।
addComments
Post a Comment