विश्व पोस्टल दिवस...

विश्व पोस्टल दिवस पर पोस्टल विभाग दिल्ली रिजनल कई योजनाएं लागू करेगा 

कार्यालय संवाददाता 

नई दिल्ली। विश्व मे पहला डाक टिकेट 1874 ई मे आज ही के दिन स्विजरलेंड देश मे यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना की गई थी तभी से 9 अक्टूबर को हर वर्ष विश्व पोस्टल दिवस के रूप मे मनाया जाता है एवं फिलेंट्री ब्यूरों संसद मार्ग् पोस्ट ऑफिस और लाल किले की गेलारी मे चित्र भी लगाएंगे, जहां विदेशी पर्यटको को भी आकर्षित करेगा। पोस्टल विभाग इन दिनों महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट जारी करेगा, जिससे महिलाये सशक्त और स्वावलम्बी बन सके।

पोस्ट एन्ड टेलीग्राफ विभाग दिल्ली रिजनल ,विश्व पोस्टल दिवस पर दिल्ली के विभिन्न पोस्ट ऑफिस मे मनाये जाने वाले पांच दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा आज रिजनल कार्यालय मेघदूत भवन मे मुख्य् पोस्ट मास्टर जनरल दिल्ली रिजनल, श्रीमती मंजू कुमार ने की, इनके साथ अशोक कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल ओ एन्ड एच क्यू, अजय सिंह चौहान ,पोस्ट मास्टर जनरल मैल्स एन्ड एच डी, श्रीमती बिन्ति चौधरी,डी पी एस और विन्क्य कुमार मुख्यालय भी उपस्थित रहे।

श्रीमती मंजू कुमार ने बताया कि इन दिनों देश भर के सभी पोस्ट ऑफिस मे 9से 18 अक्टूबर तक विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा, हमारी हर योजना देश के उन लोगो तक पहुचे जिनको जानकारी नहीं है, गांवों,कस्बो, बिहाड़ो,छोटे से छोटे इलाकों मे हम पहुंचेंगे।उन्होंने बताया की हम पूरी तरह सूचना तकनिकि के माध्यम से भी लोगो से जुड़ेंगे,आज हमारी लगभग सभी शाखाएं डिजिटलाइटेशन हो गई है। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित पोस्टल विभाग कि कई योजनाए आम लोगो के हितो को लेकर बनायीं जाती हैं। इंस्यूरेन्स पॉलिसी,आर डी डिपोजिट,सिक्यूरिटी सर्टिफिकेट,कार्गो, स्पीड पोस्ट, बैंक सर्विस,पार्सल सर्विस आदि सर्विस के विषय मे कैम्प, लगा कर बताया जायेगा।

Comments