'सुल्तान ऑफ दिल्ली’ की तैयारियों के बारे में बात करते हुये ताहिर राज भसीन
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। जानकारी साझा करते हुए ताहिर राज भसीन नें बताया की शूटिंग शुरू होने से पहले शो के फील में बने रहने के लिये मैंने 60 के दशक के क्लासिक म्यूजिक की एक प्लेलिस्ट बनाई थी। ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ के लिये अपनी तैयारियों के बारे में बात करते हुये ताहिर राज भसीन ने कहा की ताकत पाने की ललक, दिल को सुकून देने वाली दोस्ती और 60 के दशक का जादू, डिज़्नी+ हॉटस्टार की आगामी दमदार सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ में यह सब-कुछ है। सुल्तान ऑफ दिल्ली: असेंशन बाय अर्णब रे किताब पर आधारित इस सीरीज के प्रोड्यूसर हैं रिलायंस एंटरटेनमेन्ट और इसका निर्देशन किया है मिलन लुथरिया ने, इसका सह-निर्देशन एवं सह-लेखन सुपर्ण वर्मा ने किया है। इस सीरीज के माध्यम से पुराने भारत की खूबसूरती को नई कल्पना देते हुए और पर्दे पर देखने लायक एक शानदार प्रस्तुति बनाते हुए, मिलन लुथरिया ओटीटी में निर्देशन की शुरूआत कर रहे हैं।
‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ 13 अक्टूबर 2023 को रिलीज के लिए तैयार है। इस सीरीज में ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा, अनुभवी एक्टर विनय पाठक और निशांत दहिया की मुख्य भूमिकाएं हैं और महिला एक्टर्स अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरज़ादा अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में उनका साथ दे रहीं हैं। किसी रोल की तैयारी करने के लिये आपको उस किरदार को जीना पड़ता है और यह काम खासतौर से उस समय और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाता है, जब शो अतीत की पृष्ठभूमि पर आधारित हो। ताहिर राज भसीन ने बताया कि उन्होंने कैसे ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ की शूटिंग शुरू होने से पहले ही किरदार को जीना शुरू कर दिया था।
इस बारे में बताते हुये, ताहिर राज भसीन ने कहा, “पूरी कहानी का सेंस पाने के लिये सबसे पहले तो मैंने वास्तविक किताब को पढ़ा। इसके साथ ही उस समय में देश की राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति को समझने के लिये मैंने कुछ डॉक्यूमेंटरीज देखीं, जिसमें बंटवारे के बाद के नजरिये से दिल्ली की असली स्थिति को दिखाया गया था। हमारा कॉस्ट्यूम ट्रायल पूरा होने के बाद, मैंने विंटेज जीन्स और बूट्स लिये, ताकि मैं किरदार को अच्छी तरह फील कर सकूं। मैंने कई हफ्तों तक ओल्ड स्पाइस का इस्तेमाल किया क्योंकि मुझे लगता है कि इसके सेंट विंटेज की पुरानी यादों से जुड़े हुए हैं। मैंने 60 और 70 के दशक के क्लासिक रॉक की एक प्लेलिस्ट भी बनाई थी। 'सुल्तान ऑफ दिल्ली’ की स्ट्रीमिंग 13 अक्टूबर 2023 से सिर्फ डिज़्नी+ हॉटस्टार पर होगी
addComments
Post a Comment