सांसद रमेश बिधूड़ी ने गभर्वती महिलाओं और कुपोषित बच्चों की माताओं को वितरित की पोषण आहार किट
कुलवंत कौर, संवाददाता
दक्षिणी दिल्ली। सांसद रमेश बिधूड़ी के नेतृत्व में दक्षिणी दिल्ली लोक सभा के गोविन्दपुरी वार्ड स्थित सरदार सेवा सिंह पार्क गोविन्दपुरी में स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा के अंतगर्त पोषण अभियान शिविर आयोजित करवाया गया। जहाॅं 0 से 6 वर्ष आयु तक के बच्चों की हाइट व वजन सहित स्वास्थ्य जाॅंच के पश्चात स्वस्थ बच्चों की माताओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया और कुपोषित बच्चों की माताओं को पोषक आहार किट वितरित किए गए।
इस दौरान गभर्वती महिलाओं और कुपोषित बच्चों की माताओं को लगभग 350 पोषण आहार किट वितरित की गई जिसमें ( भुने हुए चने, गुड़, दूध पाउडर, मूंगफली, पटसन के बीज, खजूर, दलिया, सोया चंक्स, पोहा एवं बाजरा इत्यादि) 12 प्रकार का पोषित आहार शामिल है। इसके अलावा लगभग 150 स्वस्थ बच्चों की माताओं को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र में यह आयोजन किए जा रहे हैं। जिनका उद्देश्य गरीब, मजदूर व कमजोर वर्ग क्षेत्रों में रहने वाले 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों, गभर्वती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं का पोषण सुनिश्चित कर उन्हें पोषक आहार वितरित करना है जिससे कि भारत तेजी के साथ कुपोषण मुक्त हो और सुपोषित, साक्षर, सशक्त भारत बने। इस मौके पर साथ में पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज गर्ग अरुण बैसला व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
addComments
Post a Comment