हौजखास ब्लॉक...

हौजखास ब्लॉक में 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम, निकाली गई कलश यात्रा

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। माननीय प्रधानमंत्री के अहवाहन पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत उप जिला मैजिस्ट्रेट हौजखास और नेहरू युवा केंद्र दक्षिण दिल्ली जिला के संयुक्त संयोजन में ब्लॉक स्तरीय *हौजखास ब्लॉक में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत निकाली गई कलश यात्रा*

कार्यक्रम की शुरूआत *मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन* थीम के तहत देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले वीरों को याद करके किया गया तथा ब्लॉक के घरों से कलश में मिट्टी और चावल इक्कठा किया गया, श्री दमन सिंह तहसीलदार हौज खास ने सभी को प्रधानिमंत्री के पांच प्राणों की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में श्रीमती नीलू थदानी जिला युवा अधिकारी दक्षिण दिल्ली जिला, श्री दिनेश कुमार प्रिंसीपल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल दक्षिणपूरी मौजूद रहे। अवगत हो मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गांव से कलश में मिट्टी और चावल इक्ट्ठा किए गए इनको प्रत्येक जिले के प्रत्येक ब्लॉक में एकात्रित किया गया, इसके आगे देश के इन 7500 ब्लॉक से एकत्रित कलश की मिट्टी व चावल से राष्ट्रिय स्तरीय पर अयोजित कार्यक्रम में अमृत वाटिका का निमार्ण किया जाएगा।

Comments