मां ब्रह्मचारिणी...

नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की आराधना

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। असोला फतेहपुर बेरी स्थित शनिधाम में शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा और मंत्र जाप किया। इस मौके पर शनिधाम पीठाधीश्वर परमहंस निजस्वरूपानंदपुरी महाराज ने कहा कि नवरात्र में उपासना के चरम की संसिद्धि के लिए अंतःकरण में पात्रता विकास की भूमिका माँ ब्रह्मचारिणी की कृपा से प्राप्त होती है।

साधक के अन्तस् में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम की संस्थापना और स्थिरता माँ ब्रह्मचारिणी की आराधना की फलश्रुति है। माँ ब्रह्मचारिणी अपने भक्तों के मन की मलिनता, दुर्गणों व समस्त दोषों का निवारण कर यथार्थ बोध प्रदान करती हैं। श्री सिद्ध शक्ति पीठ शनिधाम में पिछले 30 सालों से अनूठा प्रचलन है कि नवरात्रि में सैकड़ों दम्पति एक साथ बैठकर पूजा, अर्चना, मंत्र जाप, हवन करते है।


Comments