स्वर्गीय श्री सोमनाथ शर्मा सूर्या कप 2023 को ग्लोब सुपर किंग ने जीता
संवाददाता
नई दिल्ली। स्वर्गीय श्री सोमनाथ शर्मा सूर्या कप 2023 का फाइनल ग्लोब सुपर किंग कैप्टन राहुल ने सूर्या टाइगर्स कैप्टन राम मिश्रा से 57 रनों से जीता। यह क्रिकेट मैच 20 ओवर के लक्ष्य के साथ खेलना था। ग्लोब सुपर ने टॉस जीतने के बाद बेटिंग करने का निर्णय लिया ग्लोब सुपर ने बेटिंग करने के बाद 127 रन 10 विकेट खोने के बाद 18.4 ओवर में बनाकर सूर्या टाइगर्स को लक्ष्य दिया। सूर्या टाइगर्स ने कड़ी मुकाबले के साथ 14 ओवर में 70 रन बनाते हुऐ पूरी टीम ऑउट हो गई। जिस कारण ग्लोब सुपर किंग यह मैच जीतकर स्वर्गीय श्री सोमनाथ शर्मा सूर्या कप 2023 हासिल किया।
addComments
Post a Comment