कानपुर घटना...

कानपुर घटना में दोषियों के खिलाफ धारा 307 लगाने की मांग : शिरोमणी अकाली दल

कुलवंत कौर, संवाददाता

नई दिल्ली। बीते दिनों कानपुर में एक सिख को बेरहमी से पीटने वाले भाजपा पार्षद एवं वर्करों पर धारा 307 की मांग करते हुए शिरोमणी अकाली दल द्वारा एक ज्ञापन गृह मंत्रालय को सौंपा गया। पार्टी की ओर से सैकेट्री जनरल कुलदीप सिंह भोगल एवं गुरदेव सिंह भोला के द्वारा नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय के कार्यालय में पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह के नाम से एक ज्ञापन सौंपा गया।

जत्थेदार कुलदीप सिंह भोगल ने बताया कि सः परमजीत सिंह सरना अध्यक्ष शिरोमणी अकाली दल दिल्ली स्टेट एवं उनके द्वारा एक ज्ञापन गृहमंत्रालय केा दिया गया है जिसमें गृहमंत्री अमित शाह से मांग की गई है कि कानपुर में दवा व्यापारी सिख के साथ भाजपा की महिला पार्षद के पति एवं उनके साथियों ने जिस तरह से मारपीट की गई है, उनकी आंखों की रोशनी तक चली गई उसके चलते उन पर जान से मारने की कोशिश के चलते कानून की धारा 307 सहित अन्य सख्त धाराएं लगनी चाहिए थी मगर अफसोस कि पुलिस उन्हें बचाने के प्रयास कर रही है और मामूली धाराएं लगाई गई हैं जिनका थाने से ही निपटारा हो जाता है।

जत्थेदार भोगल ने कहा अब यह मामला केवल सिखों का नही रह गया कानपुर सहित अन्य राज्यों से भी दवा व्यापाारी एवं अन्य समाज सेवी संस्थाएं इसके खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रही है पर पता नहीं क्यों अभी तक पुलिस के द्वारा इस केस में सख्ती नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने मांग की है कि गृहमंत्री उ0 प्र0 के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से बात करें और पुलिस प्रशासन को निर्देष दिये जायें जिससे दोषी सलाखों के पीछे भेजे जाएं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा हाईकमान से भी ऐसे मानवता के दुश्मनों को पार्टी से तुरन्त निश्कासित करने की मांग भी की है।

Comments