पंजाब में...

पंजाब में नशा तस्करी अपनी चर्म सीमा पर : सरना

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल दिल्ली इकाई के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना ने कहा भगवंत मान सरकार को जो काम करने चाहिए वह नहीं कर रही, पंजाब में नशा तस्करी अपनी चर्म सीमा पर है। पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी को द्वेषपूर्ण कार्रवाई बताया। यहां जारी बयान में सरदार सरना ने कहा कि भुलत्थ निर्वाचन क्षेत्र से जनता के निर्वाचित प्रतिनिधि सुखपाल सिंह खैरा को उनके घर पर पुलिस भेजकर एक हमलावर की तरह गिरफ्तार करना चिंताजनक है इससे साफ है कि पंजाब में फिलहाल कोई सरकार नहीं चल रही है बल्कि सिर्फ बदला लेने का काम चल रहा है। सभी जानते हैं कि सुखपाल सिंह खैरा लगातार तथ्यों के आधार पर भगवंत मान सरकार की गलत और भ्रष्ट नीतियों की आलोचना करते रहे हैं। जिस वजह से सरकार हमेशा से ही विवादों में रही है।

उन्होंने कहा कि बीते दिनों राघव चड्ढा की शादी पर उठाए गए सवालों के चलते भगवंत मान ने अपने दिल्ली में बैठे आकाओं को खुश करने के लिए यह कार्रवाई की है जबकि सुखपाल सिंह खैरा मामले में गठित एस.आई.टी ने ना तो उन्हें तलब किया था बल्कि उन्हें पहले ही सुप्रीम कोर्ट से भी राहत मिली हुई है।

वास्तविकता तो यह है कि भगवंत मान सरकार को जो काम करने चाहिए वह नहीं कर रही। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 7 सालों में पंजाब में नशे की ओवरडोज के कारण 544 लोगों की जान जा चुकी है और इनमें से 272 लोग तो पिछले 19 महीने में ही ईश्वर को प्यारे हो गए । आज स्थिति यह है कि सरकार से उम्मीद खो चुकी पंजाब की जनता अपने स्तर पर नशा तस्करों के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर रही है जिसके चलते तस्करों द्वारा चुन-चुन कर विरोध करने वालों को मारा जा रहा है। उन्होंने पंजाब की भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार को अपील करते हुए कहा कि राजनीतिक बदला लेने की बजाए उसका पूरा ध्यान राज्य की प्रशासन व्यवस्था को सुधारने पर होना चाहिए क्योंकि आए दिन हत्याएं, लूटपाट व नशा-तस्करी की घटनाएं अपनी चर्म सीमा पर हैं लेकिन इन मामलों में सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

Comments