रक्षाबंधन...

बहनें बांधे भाई को राखी, रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त और समय

राज कुमार 

नई दिल्ली। 30 अगस्त रक्षाबंधन 2023 पर पूरे दिन भद्राकाल रहने वाली है। किस तरह से भाई को बांधे को राखी। अगर आप भी रक्षाबंधन की तिथि और इसके शुभ मुहूर्त को लेकर अभी तक उलझन में हैं, तो हम आपको बताते हैं कि किस दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा सकता है। कहते हैं भद्रा काल में कोई भी शुभ काम नहीं होता है। वहीं, 30 अगस्त रक्षाबंधन 2023 पर पूरे दिन भद्राकाल रहने वाली है। ऐसे में लोगों का सवाल है कि रक्षाबंधन का त्योहार किस दिन मनाना चाहिए और इसका शुभ मुहूर्त का समय क्या है. तो चलिए आज आपकी इस कंफ्यूजन को हम दूर करते हैं और आपको बताते हैं कि 30 या 31 अगस्त किस दिन रक्षाबंधन मनाई जानी चाहिए और इसका सही और शुभ समय क्या है।

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन की पूर्णिमा तिथि के दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. यह तिथि 30 अगस्त 2023, बुधवार को सुबह 10:58 से शुरू हो जाएगी। लेकिन, इसी के साथ भद्रा काल भी लग रही है और भद्राकाल होने की वजह से सुबह 10:58 से रात 9:01 तक भाइयों को राखी बांधने का शुभ समय नहीं है. आप 30 अगस्त को रात को 9:02 से लेकर 31 अगस्त को सुबह 7:05 तक अपने भाई की कलाई पर राखी  (Rakhi) बांध सकती हैं.

इस तरह से बहनें बांधे भाई को राखी

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के अलावा कैसे आपको अपने भाई की कलाई पर राखी बांधनी चाहिए जिससे पॉजिटिव एनर्जी आए और दोनों के रिश्ते भी मजबूत हो जाए हम आपको बताते हैं। वास्तु के अनुसार, घर के में गेट पर सुबह सबसे पहले ताजे फूल और पत्तियों से रंगोली बनाएं. पूजा की थाली पर स्वास्तिक बनाकर उसमें चंदन, रोली, अक्षत, राखी, मिठाई और कुछ फूल और घी का दीया जरूर लगाएं। दीया जरूर लगाएं. भाई को राखी बांधने से पहले सबसे पहले आप पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके बैठें, भाई के सिर पर रुमाल और हाथ में एक नारियल रखें. फिर दीए को जलाएं और अपने इष्टदेव की कामना करें. भाई को तिलक लगाकर राखी बांधे, आरती उतारें, मीठा खिलाएं और भगवान से अपने भाई के उज्जवल भविष्य की कामना करें. इसके साथ ही देवी देवताओं, ऋषियों और पितरों का तर्पण भी करें, इससे घर में सुख शांति और समृद्धि आती है.

Comments