विपक्षी सांसदों...

विपक्षी सांसदों का मणिपुर दौरा 'सियासी पर्यटन' : मनोज तिवारी, बीजेपी

संवाददाता।

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष के दौरे को 'सियासी पर्यटन' बताया। श्री मनोज तिवारी ने कहा, "मुझे आश्चर्य इस बात का हुआ कि ये लोग कह रहे थे कि 'इंडिया' मणिपुर जा रहा है, क्या मणिपुर इंडिया में नहीं है? 

श्री मनोज तिवारी ने कहा, अमित शाह जी देश के गृह मंत्री ने वहां तीन दिन प्रवास किया और तब किया जब वहाँ समस्यायें गंभीरता वाली थी, तब तो ये लोग नहीं गए, तब तो यूपीए वहां नहीं दिखा। आज जब सुख शांति वहां बहाल हो रही है, जिनके बीच संघर्ष हुआ था वो लोग भी बातचीत के द्वारा शांति की तरफ अग्रसर हैं तब जाना और वहां की बातें जानने से ज्यादा फोटो चमकाना, एयरपोर्ट पर जाकर फोटो डाल रहे हैं, एयरपोर्ट जाते हुए फोटो डाल रहे हैं तो क्या आप सियासी पर्यटन पर हैं?"

Comments