भीम आर्मी चीफ...

भीम आर्मी चीफ को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार : यूपी पुलिस

पब्लिक की शताब्दी 

उत्तर प्रदेश। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले आरोपी को पुलिस ने अमेठी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक का नाम विमलेश सिंह है। हमले से कुछ दिन पहले ही उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चंद्रशेखर को जान से मारने की धमकी दी थी। गौरीगंज थाना पुलिस और स्वाट की टीम ने मिलकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस द्वारा बताया गया है की आरोपी विमलेश सिंह जामो लखना बसंतपुर गांव का रहने वाला है। पिछले दिनों सोशल मीडिया 'क्षत्रिय ऑफ अमेठी' के फेसबुक पेज पर आजाद को जान से मारने की धमकी दी गई थी, इस मामले को संज्ञान में लेते हुए गौरीगंज थाने की पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 506 तथा सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत अज्ञात के किलाफ केस दर्ज किया। जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना, गौरीगंज और स्वाट की टीम ने सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Comments