पर्यावरण...

पर्यावरण बचेगा देश खुशहाल होगा : मनन सेहरावत

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस पर देश भर मे जागरूकता दिवस के रूप मे मनाया जा रहा हैं। आज क्लाइमेंट चेंज के कारण मौसम मे काफी बदलाव देखा जा रहा है।आज जरूरत है, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगा कर पर्यावरण को संरक्षित कर,बहुमूल्य  मानवीय जीवन को बचा सकते हैं। यह दोनों बच्चों मनन् सेहरावत (5 कक्षा),कनक सेहरावत (4 कक्षा) मे पड़ते हैं।

विश्व पर्यावरण दिवस पर दोनो भाई- बहन  मनन सहरावत और  कनक सहरावत ने पर्यावरण दिवस पर सुंदर पेड़ का चित्र बनाया और देशवासियों को सुंदर संदेश दिया पेड़ लगाओ पेड़ हमारा जीवन है पेड़ हमे भरपूर ऑक्सीजन देते है, छाया देता है ,फल देता है और फल भी देते हैं।, वह कुछ नहीं लेते वही, जब किसान खेतों में मेहनत करता है थक जाता है तो पेड़ों  की शीतल छाया में विश्राम करता हैं,कोई राहगीर है रास्ते में चल रहा है थक जाता है वह भी पेड़ों की शीतल छाया में विश्राम करता है । पेड़ हमारी  मूलभूत आवश्यकता पूरी करते हैं इन बच्चों ने संदेशा दिया है सभी देशवासी उज्जवल  भविष्य के लिए पेड़ लगाएं और पर्यावरण को बचाएं जय हिंद जय भारत ।

Comments