स्पेशल चाइल्ड हिरल की बनाई पेंटिंग बनी लोंगो के आकर्षण का केंद्र
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। कला, आर्ट, हुनर और अच्छी सोच किसी को भी अलग पहचान देती हैं,ऐसी अनोखी विलक्षण बुद्धि की हिरल सिंघल स्पेशल चाइल्ड है,जिसकी पेंटिंग एग्जीबिशन इंडिया हैबिटेड सेंटर मे देखी जा सकती है।जहा देखने वालों का ताँता लगा है। पेंटिंग मे लाल ओर नीले कलर के साथ अन्य कलरों का अद्भुत समावेश देखने को मिलता हैं। हिरल सिंघल ने बताया कि यहां लगी सभी पेंटिंग,आर्ट उसकी अपनी सोच ओर खुद की बनाई पेंटिंग है, हिरल ने बताया कि बचपन से पेंटिंग बनाने का शौक है, मेरे मनमस्तिक मे जो आता है उसे केनवास पर उतर देती हूँ।
अनुवांशिक बिमारी सिंद्रोम से पीड़ित हिरल बचपन से ही अलग तरह से रहती थी,कागजो मे पेन, पेन्सिल से पेंटिंग बनाती थी,उसकी प्रतिभा को पहचाना ओर उसे पेंटिंग के सभी जरूरी सामान लाकर दिये, उन्होने बताया स्कूल में भी उसकी रूची बेडमिंटन,बास्केटबाल,स्विंग, डांसिंग,अन्य गतिविधियों में भी रही है। यह कहना था हिरल सिंघल की माँ सिंगल का,उन्होंने बताया की मान्य दलाई लामा जी के साथ प्रधान मंत्री मोदी ने भी हिरल को प्रोत्साहित किया। हिरल सिंघल को आल इंडिया फाइन आर्ट एन्ड कल्चर सोसाइटी ने सबसे युवा आर्टिस्ट के रूप में सम्मानित किया हिरल सिंघल की पेंटिंग को आत्मा के बीच चलने, उसे अलग पहचान देने में जाना जायेगा।
addComments
Post a Comment