दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग...

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग मे बुद्ध पूर्णिमा पर हुआ सेमिनार : खोसला

कुलवंत कौर, संवाददाता 

राजधानी दिल्ली। ज़ाकिर खान - चेयरमैन, दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्षता में बुध पूर्णिमा पर थॉट एंड स्पीच ऑफ लॉर्ड गौतम बुद्धा पर सेमिनार का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि  कोंडली के विधायक श्रीमान कुलदीप कुमार जी रहे इस कार्यक्रम मे सभी धर्मो के सदस्यों ने हिस्सा लिया विधायक कुलदीप कुमार जी ने बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर को याद किया और लॉर्ड गौतम बौद्ध की जीवनी पर प्रकाश डाला बौद्ध धर्म की पहचान मानव मानव एक समान दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ज़ाकिर खान ने भी बौद्ध धर्म को शांति का प्रतीत बताया।

इस कार्यक्रम मे नैंसी बार्लो मेम्बर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग भीम ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला को आयोग की ओर से मंच संचालन करना का आदेश हुआ  खोसला ने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर साहब ने किस प्रकार शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो का पैगाम पूरे विश्व में दिया आज पूरे संसार में सभी युद्ध नहीं  बुद्ध चाहिए का नारा बुलंद करते हैं खोसला ने कहा कि आयोग के चेयरमैन जाकिर खान साहब की और से सद्भावना विश्व शांति आपसी समझौते गए कार्यक्रम समय-समय पर होते रहते हैं वह गरम दल क्रांतिकारी वीरों को नमन भी किया जाता है आवाज की जादूगरनी साक्षी कुमारी ने भी राष्ट्रभक्ति का गीत गाया विधायक साहब ने भी उसकी खूब प्रशंसा की  !कई संस्थाओं से मातृशक्ति भी उपस्थित थी

भंते धर्म ज्योति जी ,ज्योतिषाचार्य महेश कुमार जैन ,शंकर लाल बौद्ध, सूरज पाल गौतम, एम. बी.गौतम, मो इदरीस सैफी, नूर मोहम्मद, रविंदर सिंह सबरवाल, गीता अरोड़ा अवंतिका शर्मा कमलजीत कौर के साथ कई गण माननीय व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

Comments