किसना डाइमंड एन्ड गोल्ड जेवैलरी लोगों की पहली पसंद : वाणी कपूर
कुलवंत कौर, संवाददाता
नई दिल्ली। डाइमंड ओर गोल्ड ज्वेलरी के चाहने वालों के लिए किसना डाइमंड एन्ड गोल्ड जवैलरी ने द्वारका सेक्टर 11 दिल्ली मे अपना भव्य शोरूम खोला जिसमे आधुनिक,डिजायन,फेशेनेबल, जड़ाऊ, नक्काशी,एंटीक डिजाइन,की ज्वेलरी खरीदारो के लिये उचित स्थान प्रदान करेंगा। किसना डाइमंड एन्ड गोल्ड ज्वेलरी के उद्घाटन के मौके पर फिल्म अभिनेत्री वाणी कपूर ने अपनी पहली किसना डाइमंड एन्ड गोल्ड जवैलरी को बताया, वाणी ने कहा की यहां के बने आकर्षक डिजाइनों, उचित मूल्य,पारदर्शिता,ओर कसोटी पर खरा उतरने वाला बताया।
उन्होंने शोरूम के संचालक,घनश्याम दास ढोलकिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि, जिस तरह इन्होने हर खरीदार के लिए उपहार,के साथ एक पौधा लगाने की बात कही है यह अच्छी योजना है। वाणी कपूर कहा कि यहां हर वर्ग के लिए ज्वेलरी उपलब्ध होगी वही उचित मूल्य में भी खरीद सकते हैं।
किसना डाइमंड एन्ड गोल्ड ज्वेलरी ,हरी कृष्णा ग्रुप का फ्रेंचाइस स्टोर है, देश मे 3500 वा स्टोर है,ओर खोलने की योजना है। उन्होने कहा कि गुजरात एक बहुत बड़ी डाइमंड उद्योग की मार्केट है। हरी कृष्णा ग्रुप के सी ई ओ साव जी भाई ढोलकिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे, उन्होंने बताया की हमारा काम रूपया कामना नहीं ग्रहाको को उचित मूल्य पर सही सामान देना,गोल्ड की केवल् हाल मार्क ज्वेलरी देते हैं, जिससे ग्राहाको को कही भी बदलने मे परेशानी न हो।उतरी दिल्ली द्वारका में हमने पहला शोरूम खोला है, वही हमारे विश्व भर मे 85 मुख्य शोरूम है।
किसना डाइमंड एन्ड जवैलरी के सीईओ घनश्याम दास भाई ढोलकिया ने बताया की आज भारत सबसे बड़ा डाइमंड बाजार बनता जा रहा हैं, लोगो की मांग के अनुसार ज्वेलरी उपलब्ध कराते है।हमारा मकसद बनाई गई ज्वेलरी पर लागत से कम मेहनताना लिया जाये, ग्रहाको को उनकी पसंद की डिजायन ज्वैलरी जेम,व्हाइट गोल्ड,हर प्रकार के नागिने,भी मिलेंगे, ढोलकिया का कहना है कि, हमारे ब्रांड्स सभी से अलग है,हमने हर ग्रहाक की खरीदारी पर एक पौधा लगाने का भी संकल्प लिया है जिससे पर्यावरण का भी संरक्षण हो सकेगा।पराग शाह निदेशक किसना डाइमंड एन्ड गोल्ड ज्वेलरी के साथ बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे ।
addComments
Post a Comment