पैंथर्स...

पैंथर्स परिवार ने स्व राजीव गांधी जी को दी श्रद्धांजलि : खोसला

कुलवंत कौर, संवाददाता 

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष राजीव जोली खोसला और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा ने आज पैंथर परिवार के साथ भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के बलिदान दिवस पर दी पुष्पांजलि  दी पैंथर सुप्रीमो स्वर्गीय प्रो भीम सिंह जी  पैंथर पार्टी बनाने से पहले कांग्रेस के ही विधायक थे मगर उनकी जनविरोधी नीति का विरोध किया और पैंथर पार्टी का गठन 23 मार्च 1982 को शहीदे आजम भगत सिंह ,राजगुरु, सुखदेव जी के शहीद दिवस पर किया।

राजीव जोली खोसला ने कहा कि 21 मई  1991 को लिटे द्वारा किए गए आत्मघाती बम विस्फोट विस्फोटक ने उनकी हत्या कर दी राजीव गांधी जी को आधुनिक भारत का शिल्पकार भी कहा जाता था भारत में कंप्यूटर क्रांति लाने वाले राजीव गांधी ही थे जो आज डिजिटल इंडिया का रूप ले रहा है राजीव गांधी पेशे से पायलट थे राजनीति में उनकी रूचि नहीं थी मगर स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की हत्या के बाद कांग्रेस ने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में चुना जिसका खामियाजा उन्होंने नक्सली हमले की चपेट में आकर दीया पैंथर परिवार की ओर से स्वर्गीय राजीव गांधी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए अनिल शर्मा जी ने कहा कांग्रेस ने जिस प्रकार भारत के प्रति कार्य किए हैं वह सराहनीय हैं मगर कुछ करें उनके लिए दुखदाई भी रहे जैसे  राजीव गांधी जी का नाम बफोर्स मैं आना जिससे उनकी छवि पर आरोप लगा श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित  ए जे राजन, हितेश शर्मा, प्रितपाल सिंह, प्रेम सिंह, राजीव जोली खोसला, सुनीता चौधरी ,अनिल शर्मा, जितेंद्र सिंह बब्बर व अन्य ने श्रद्धांजलि दी।

Comments